ग्वालियर में पिछले 24 घंटे से रिमझिम बारिश का दौर जारी है। सोमवार को शुरू हुई बारिश मंगलवार को भी उसी अंदाज में जारी रही। इसी कारण ग्वालियर की लाइफलाइन तिघरा जलाशय एक बार फिर ओवरफ्लो हो गया है। इसके बाद मंगलवार दोपहर दो गेट खोल दिए हैं।
प्रशासन ने तिघरा के तराई क्षेत्र में एनाउंसमेंट भी करवा दिया है। मौसम विभाग के अनुसार अभी एक स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय है, जिसके कारण मंगलवार भी पूरे दिन रिमझिम बारिश होती रहेगी। हालांकि लगातार बारिश ने शहर के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है और निचली बस्तियों में जीवन कठिन हो गया है। अरब सागर की खाड़ी से एक स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय है और ट्रफ लाइन मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्से के पास से गुजर रही है। यही कारण है कि सोमवार की तरह मंगलवार को भी सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है। पूरी रात बारिश हुई और बीते 24 घंटे में लगभग 3 इंच बारिश दर्ज हुई है। मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक मौसम विभाग के आंकड़ों में 69.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें- रतलाम में रात को हुई तूफानी बारिश, खेतों में भरा पानी, गेहूं, चना व मटर की बोवनी प्रभावित
बारिश का असर सिर्फ ग्वालियर तक सीमित नहीं है, बल्कि ग्वालियर-चंबल अंचल के मुरैना, दतिया, शिवपुरी और श्योपुर में भी लगातार बारिश हो रही है। इस कारण मंगलवार सुबह स्कूली बच्चे सर्दियों के गर्म कपड़े पहनकर स्कूल पहुंचे। अचानक बारिश के बाद मौसम में ठंडक बढ़ गई है। स्थानीय मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार ग्वालियर में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है, जिस कारण सोमवार और मंगलवार को भी बारिश हो रही है। मंगलवार को दिनभर रुक रुककर रिमझिम बारिश होती रहेगी। बुधवार सुबह भी कुछ जगह बारिश हो सकती है, उसके बाद आसमान साफ होगा और सुबह शाम के साथ-साथ दिन में भी ठंड बढ़ सकती है। दीपावली के दस दिन पहले तक भी बारिश हुई थी। दीपावली के बाद मौसम ठंडा होने की उम्मीद थी, लेकिन बादलों के बने रहने से सोमवार और मंगलवार को बारिश हुई। इससे निचली बस्तियों में पानी भर गया और सड़कों पर कीचड़ फैल गया, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं।