पुलिसकर्मी का ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक से एंट्री वसूलने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा गया कि बुलेट पर सवार पुलिसकर्मी एक कोने में गाड़ी को रोकता है। इसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक आकर उसके हाथ में रुपये थमा देता है। यह पूरी घटना किसी ने मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड की है। घटना सुबह माधौगंज इलाके की बताई जा रही है। वीडियो सामने आया तो पुलिस की किरकिरी हुई। जिस पर तत्काल एसएसपी ग्वालियर ने मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस कर्मी की पहचान कर उसे सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें-
कोल्डड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर महिला के साथ दुष्कर्म, न्यूड तस्वीर और वीडियो बनाए, फिर की यह डिमांड
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक पुलिसकर्मी बुलेट पर सवार होकर पहुंचता है। सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक को रुकने का इशारा करता है। ट्रैक्टर ट्रॉली का चालक कुछ दूरी पर वाहन रोक लेता है। पुलिसकर्मी भी एक घर के दरवाजे के पास खड़ा हो जाता है। ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक पुलिसकर्मी के पास पहुंचकर चुपचाप मुट्ठी बनाकर उसमें रुपये देता है।पुलिस कर्मी भी रुपये लेकर जेब में रख लेता है। पैसे लेने के बाद पुलिस जवान यहां वहां नजर घूमाता है और निकल जाता है, लेकिन उसकी यह हरकत पास ही छिपकर खड़े एक शख्स ने मोबाइल में कैद कर ली।
ये भी पढ़ें-
कूनो से फिर ग्रामीण इलाकों में निकली चीता फैमिली, ज्वाला ने तीन शावकों के साथ किया शिकार
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में जो पुलिसकर्मी रुपये लेते कैद हुआ है, उसके बारे में बताया जा रहा है कि वह माधौगंज में पदस्थ आरक्षक जगदीश जाट है। इस मामले में थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा से जानकारी चाही गई तो उनका कहना है कि वीडियो उनके पास भी पहुंचा है और उसकी जांच कराई जा रही है। आरक्षक की पहचान हो गई है और अफसरों को इसकी जानकारी दी है। पुलिस अफसरों ने पुलिसकर्मी जगदीश जाट को सस्पेंड कर दिया है।