{"_id":"6818ad92f5e38b0fde0a6ed4","slug":"heavy-rain-accompanied-by-storm-in-gwalior-chambal-hail-fell-in-many-areas-gwalior-news-c-1-1-noi1227-2910737-2025-05-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Gwalior Weather News: ग्वालियर चंबल में तेज आंधी के साथ हुई बारिश, कई इलाकों में गिरे ओले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gwalior Weather News: ग्वालियर चंबल में तेज आंधी के साथ हुई बारिश, कई इलाकों में गिरे ओले
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर Published by: ग्वालियर ब्यूरो Updated Mon, 05 May 2025 06:07 PM IST
मध्यप्रदेश में सोमवार को एक बार फिर मौसम बदला है। ग्वालियर चंबल सहित कई जिलों में बारिश हुई। वहीं, अंचल के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ ओले भी गिरे। अंचल के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। इसी के साथ शहर के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई। यहां दोपहर करीब तीन बजे बाद अचानक तेज आंधी चली। इसके साथ ही बारिश होने लगी। इससे कई जगहों पर पेड़ गिर गए।
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगले कुछ घंटे के अंदर ग्वालियर-चंबल संभाग में ओले गिरने का अलर्ट है। इनमें मुरैना, गुना, विदिशा, ग्वालियर, शिवपुरी जिले के साथ पन्ना भी शामिल हैं। यहां गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। साथ ही 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है।
ग्वालियर में दोपहर 12 बजे के बाद मौसम ने करवट ली। यहां बारिश शुरू हो गई। सड़कों पर ट्रैफिक रुक गया, तापमान में गिरावट महसूस हुई। लोगों ने कहा कि बारिश आने से गर्मी से तो राहत मिलती है। लेकिन काम भी रुक जाते हैं। वहीं, भिंड में सोमवार दोपहर में मौसम बदल गया।आसमान पर काले बादल छाने लगे। तेज हवाएं भी चल रही है। मौसम विशेषज्ञों ने अगले चार से छह घंटे में बारिश होने का अनुमान जताया है। इसके अलावा डबरा के भितरवार में आंधी के साथ तेज बारिश का दौर शुरू हो गई। डबरा में रिमझिम बारिश हुई। इसके चलते कई जगह बिजली गुल हो गई। गुना के गढ़ा गांव में लोधी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन होना था। आंधी से टेंट उड़ गया।
बताया जा रहा है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ की वजह से पूरे प्रदेश में मौसम बदला हुआ है। सोमवार को कुछ जिलों में ओले गिरने का अलर्ट है। कहीं-कहीं हवा की रफ्तार 50 से 60 किमी प्रतिघंटा तक रह सकती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।