मध्यप्रदेश में इन दिनों कड़ाके की शीतलहर का दौर जारी है, ऐसे में गरीबों और खासकर बेघर, बेसहारा लोगों के लिए सरकार द्वारा बनाए रैन बसेरा ही एकमात्र सहारा होते हैं। इनमें कई बार अव्यवस्थाओं का अंबार देखने को भी मिलता है। इसी के चलते प्रदेश के हरदा जिले के कलेक्टर आदित्य सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने शुक्रवार देर रात को हरदा शहर के बस स्टैंड परिसर में बने नगर पालिका हरदा द्वारा संचालित किए जा रहे रैन बसेरा का आकस्मिक निरीक्षण किया, और वहां की व्यवस्थाएं देखीं।
इस दौरान अधिकारियों ने रैन बसेरे में सीसीटीवी संबंधी व्यवस्थाएं भी देखीं। मौके पर ही उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार को रैन बसेरे में आने वाले यात्रियों के लिए बिस्तर, पेयजल जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान हरदा एसपी ने भी मौके पर मौजूद हरदा एसडीएम कुमार शानू देवड़िया, राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के बीच बस स्टैंड परिसर में पुलिस सहायता केंद्र की व्यवस्था वापस से शुरू करने के संबंध में निर्देश दिए।
इसके अलावा हरदा कलेक्टर और एसपी ने रेलवे स्टेशन चौराहे पर नगर पालिका परिषद द्वारा की गई अलाव की व्यवस्था भी देखी, और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को इस संबंध में जरूरी निर्देश देते हुए कहा है कि शहर के विभिन्न सार्वजनिक चौराहों पर ठंडी के मौसम को ध्यान में रखते हुए रात के समय में अलाव की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही अधिकारियों के दल ने घंटाघर क्षेत्र में पहुंचकर वहां की गईं अलाव की व्यवस्थाएं भी देखीं। इसके बाद खंडवा रोड स्थित संत रविदास चौराहा पहुंचकर वहां पुलिस सहायता केंद्र की व्यवस्था फिर से प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी पाटीदार ने जिला कलेक्टर को बताया कि शहर के प्रताप टॉकीज चौराहा, टांक चौराहा, वृद्ध आश्रम, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व घंटाघर सहित प्रमुख चौराहों पर इस समय शीत ऋतु के चलते अलाव की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा कराई गई है।