मध्यप्रदेश के हरदा जिले में बीते करीब 12 घंटे से अधिक समय से हो रही लगातार बारिश के बाद क्षेत्र के सभी नदी नाले उफान पर हैं। इसके चलते जिला मुख्यालय से कई ग्रामों का संपर्क भी इस समय टूट चुका है। इससे सुबह से ही अब तक स्कूलों की बसें जहां एक ओर बच्चों को लेकर स्कूल तक नहीं पहुंच पा रही हैं, तो वहीं नदी के दूसरी ओर के कई स्कूलों ने इस परेशानी को देखते हुए स्कूल में छुट्टियां ही घोषित कर दी हैं। इधर जिला प्रशासन ने भी अपील जारी की है कि जब तक पुल पुलियाओं पर अधिक पानी हो, तब तक कोई भी नागरिक पुल पार ना करें। हलांकि इसके बाद भी कई जगह लोग लापरवाही बरतते हुए पुल क्रॉस कर दूसरी ओर जाते देखे जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- खंडवा में ATS ने चार युवकों को उठाया, सिमी मुखिया अकील खिलजी का बेटा गिरफ्तार; महाराष्ट्र ले गई पुलिस
यही नहीं, कुछ क्षेत्रों में तो नदियों में पूर के पानी का अधिक बहाव होने के चलते कई पुलों की रेलिंग दुबारा से टूट चुकी है। इनमें से कई को जिला प्रशासन ने हाल ही में आई बाढ़ के बाद मरम्मत करवाया था, लेकिन अब फिर से स्थिति जस की तस है। वहीं हरदा खंडवा को जोड़ने वाले सड़क मार्ग पर स्थित ग्राम करोडा उबारी के पास पुल पर अधिक पानी होने के बाद भी लोग बेखोफ होकर नदी पार करते देखे गए। इसका वीडियो भी सामने आया है। इस दौरान जिला प्रशासन का कोई भी कर्मचारी इन्हें रोकने वहां अब तक नहीं पहुंचा है।
Next Article
Followed