Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
People of Shastri Nagar protested against waterlogging in Hisar, raised slogans against the Public Health Department and Municipal Corporation
{"_id":"68b7dc16d08857ed640e5580","slug":"video-people-of-shastri-nagar-protested-against-waterlogging-in-hisar-raised-slogans-against-the-public-health-department-and-municipal-corporation-2025-09-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार में जलभराव के विरोध में शास्त्री नगर के लोगों ने किया प्रदर्शन, जनस्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के खिलाफ की नारेबाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार में जलभराव के विरोध में शास्त्री नगर के लोगों ने किया प्रदर्शन, जनस्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के खिलाफ की नारेबाजी
बारिश के बाद पानी की निकासी न होने पर वार्ड 18 के शास्त्री नगर के लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने जनस्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि यहां एक सप्ताह से जलभराव की समस्या बनी हुई है। जलभराव के कारण मकानों को खतरा बना हुआ है। साथ ही बीमारी फैलने की भी संभावना बनी हुई है। यही नहीं घरों में दूषित पेयजल आपूर्ति भी हो रही है। लोगों ने अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द जलनिकासी करवाई जाए।
शास्त्री नगर निवासी सुनील, संजय, नीतू, सुमन, मंदीप सोनी, पूनम, भगवानी देवी, नव्या, भूमि, मुकुल आदि ने बतया कि शास्त्री नगर में दादी गौरी मंदिर के पास सीवर व्यवस्था ठप पड़ी है। इस कारण से बारिश के पानी की निकासी भी नहीं हो रही है। यहां गलियों में दो-दो फीट तक पानी भरा हुआ है। प्लॉट में पानी से लबालब हो रखे हैं। इस कारण से घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। कहीं जाना हो तो इस गंदे पानी में होकर गुजरना पड़ रहा है। पानी इतना भरा हुआ कि दुपहिया वाहन भी इन गलियों में से नही गुजर पा रहे हैं।
गंदे पानी पैदा होने लगे मच्छर
लोगों ने बताया कि इस गंदे पानी में मच्छर आदि भी पैदा होने लगे है जिससे बीमारी फैलने का भी खतरा बना हुआ है। यह पानी मकानों की नींव में जा रहा है जिससे मकानों को नुकसान पहुंच रहा है। लोगों का कहना है कि जलभराव होने से उनकी जिंदगी नरक बन गई है। लोगों के मुताबिक न तो अधिकारी और न ही पार्षद, मेयर व विधायक उनकी सुध ले रहे हैं। इन दिनों कॉलोनी के हालात गांवों से भी बदतर बने हुए हैं। लोगों ने चेतावनी दी है कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे सड़कों पर उतरने को मजबूर होगे और इसके लिए अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
अधिकारी के अनुसार
आगे पानी की निकासी में समस्या आ रही है। एसडीओ को पंप लगाकर पानी की निकासी करवाने के आदेश दे दिए हैं। तीन से चार घंटे में पानी की निकासी हो जाएगी। इस एरिया में सीवर समस्या बनी हुई है। -बलकार सिंह रेड्ढू, एक्सईएन, जनस्वास्थ्य विभाग।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।