मध्य प्रदेश के हरदा जिले के ग्रामीण अंचल से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटे ने अपनी ही बूढ़ी मां की हत्या कर दी। घटना की जानकारी मृतका के छोटे बेटे ने पुलिस को दी। जिसके बाद मामला दर्ज कर हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पिपलिया कला के रहने वाले रामसिंह उर्फ रामू कहार ने टिमरनी थाना पुलिस को बताया कि उनके तीन भाई हैं। इनमें से सबसे बड़े भाई का नाम राजू है, जो उनके घर के बगल में ही रहता है। दूसरा मंझला भाई विजय सिंह कहार है, जो खातेगाँव में अपने परिवार के साथ रहता है। वहीं, सबसे छोटे भाई वे खुद हैं, जो गांव में ही अपनी मां कमला बाई के साथ रहते हैं।
मां कमला बाई का मुंह और नाक दबा रहा था आरोपी बेटा
शनिवार सुबह वे पशुओं के लिए चारा लेने खेत गए थे। इस दौरान घर में उनकी मां कमला बाई अकेली थीं। जब वे चारा लेकर घर वापस आए तो उन्होंने देखा कि उनकी मां कमला बाई के सीने पर उनका बड़ा भाई राजू कहार बैठा हुआ है और वह दोनों हाथों से मां कमला बाई का मुंह और नाक दबा रहा था।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
रामू ने बताया कि बड़े भाई ने उन्हें देखकर मां की नाक में पहनी हुई सोने की लौंग निकाल ली और वहां से चला गया। जब उन्होंने पास जाकर देखा तो उनकी मां की मौत हो चुकी थी। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच-पड़ताल शुरू की। मां की हत्या कर फरार हुए राजू कहार की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर संभावित स्थानों पर भेजा गया।
ये भी पढ़ें- Prem Sagar: रामायण के डायरेक्टर रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर का निधन, बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती थे
कलयुगी बेटे ने अपराध किया कबूल
साथ ही मर्ग जांच के तहत मौके की कार्रवाई, घटनास्थल का नक्शा, मौका साक्ष्य संकलन आदि के लिए बारीकी से छानबीन की गई। इसके बाद आरोपी राजू कहार को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं आरोपी ने अपनी मां कमला बाई का मुंह दबाकर हत्या करना कबूल कर लिया है।
ये भी पढ़ें- IMD: 'उत्तर-पश्चिम भारत में अगस्त में बारिश 2001 के बाद सबसे अधिक'; आईएमडी ने कई राज्यों को किया अलर्ट
Next Article
Followed