{"_id":"68b3eb25c449ee623e06979d","slug":"video-chief-minister-listened-to-the-prime-ministers-mann-ki-baat-in-kalal-majra-village-of-kurukshetra-2025-08-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"कुरुक्षेत्र के गांव कलाल माजरा में मुख्यमंत्री ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुरुक्षेत्र के गांव कलाल माजरा में मुख्यमंत्री ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया में देश का मान बढ़ाया है। आज दुनिया के बड़े देश भारत के साथ जुड़ना चाहते हैं। मोदी के मजबूत नेतृत्व के चलते ही भारत की संस्कृति और संस्कार ऐसे हैं कि अमेरिका के टेरिफ लगाए जाने से बनी परिस्थितियों में भी डटकर खड़ा है। इससे पहले पोखरण के समय भी भारत पर प्रतिबंध लगे थे। मोदी के नेतृत्व के चलते भारत को चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। ये विचार मुख्यमंत्री नायब सैनी ने व्यक्त किए।
मुख्यमंत्री रविवार को कुरुक्षेत्र दौरे के दौरान गांव कलाल मजरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में शामिल हो रहे थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी चर्चा की।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता लाडो-लक्ष्मी योजना पर सवाल उठा रहे हैं। गुटबाजी के चलते ही ये नेता इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। वोट लेने के लिए कांग्रेसी नेता राहुल गांधी को जो स्क्रिप्ट पकड़ा देते हैं उसे ही वे पढ़ देते हैं। उन्हें लगता है कि ऐसे में उन्हें वोट मिल जाएंगे लेकिन पूरे देश की जनता हकीकत जानती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे बयान देने से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पंजाब, हिमाचल, कर्नाटक और तेलंगाना का भ्रमण कराएं, जहां महिलाओं के लिए अनेक योजनाएं शुरू करने का वादा किया गया था।
राहुल व तेजस्वी की टिप्पणी उचित नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के अथक प्रयासों के चलते भारत विकसित होने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। हर कमजोर वर्ग को मजबूत बनाए जाने का कार्य किया गया है।
मोदी के ये प्रयास कांग्रेस को रास नहीं आ रहे और राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जैसे नेता उनकी स्वर्गीय माता के बारे में टिप्पणी कर रहे हैं। ऐसी टिप्पणी किसी भी स्तर पर उचित नहीं हो सकती। इन नेताओं को देश से माफी मांगनी चाहिए। राहुल गांधी कभी संविधान उठाकर चल पड़ते हैं। तो कभी वोट चोरी का आरोप लगाते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।