मध्यप्रदेश सरकार के राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम और भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से प्रदेश के पांच जिलों—हरदा, धार, उज्जैन, राजगढ़ और सिवनी में जिला जीआईएस योजना प्रणाली परियोजना शुरू की गई है। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में हरदा जिले में इसे सबसे पहले लागू किया गया। हरदा के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर आदित्य सिंह ने हरदा जीआईएस ऐप लॉन्च किया। इस अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त परियोजना संचालक डॉ. संदीप गोयल और उनकी टीम भी मौजूद रही।
जीआईएस प्रणाली की उपयोगिता
इस ऐप के माध्यम से जिले में निर्माण कार्य संबंधी परियोजनाओं की योजना, क्रियान्वयन और मॉनिटरिंग सरल हो जाएगी। नई परियोजनाओं की शुरुआत, आपदा प्रबंधन, शासकीय योजनाओं की मैपिंग और उनकी मॉनिटरिंग में भी यह कारगर साबित होगा।
कैसे काम करेगा हरदा जीआईएस सिस्टम
हरदा जीआईएस प्रणाली के जरिये जिले के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा और योजनाओं की निगरानी की जा सकेगी। सभी विभागों के जिला अधिकारियों को संबंधित योजनाओं की जानकारी नियमित रूप से जीआईएस सिस्टम पर अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं।
छोटी से छोटी जानकारी भी सुलभ
यह प्रणाली गांवों में उपलब्ध संसाधनों, जैसे कितने हैंडपंप हैं और उनमें से कितने चालू हैं, का विस्तृत डेटा उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा, यह बताएगी कि हैंडपंप का मैकेनिक कौन है। भूमि बैंक (लेण्ड बैंक) की जानकारी, अतिक्रमण की स्थिति और अन्य जरूरी डेटा भी इसमें आसानी से उपलब्ध होगा।
नागरिक भेज सकेंगे अपनी मांग
कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि इस ऐप के जरिये नागरिक अपनी मांगों से संबंधित आवेदन जिला प्रशासन तक सीधे स्मार्टफोन के माध्यम से भेज सकेंगे। यह सुविधा अगले एक-दो सप्ताह में शुरू होगी। हालांकि, सीएम हेल्पलाइन और लोक सेवा केंद्र जैसी सुविधाएं पहले से उपलब्ध हैं, यह ऐप नागरिकों को अधिक सशक्त बनाएगा।
आपदा प्रबंधन में भी मददगार
यह ऐप आपदा प्रबंधन के लिए उपयोगी साबित होगा, जैसे फसल नुकसान का आंकलन और प्रभावित क्षेत्रों में सहायता पहुंचाने की योजना बनाना। हरदा जीआईएस ऐप के इस सफल पायलट प्रोजेक्ट से अन्य जिलों में भी इस तकनीक को लागू करने का मार्ग प्रशस्त होगा।
हरदा में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लॉन्च हुआ GIS पोर्टल- फोटो : credit
हरदा में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लॉन्च हुआ GIS पोर्टल- फोटो : credit
हरदा में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लॉन्च हुआ GIS पोर्टल- फोटो : credit