मध्यप्रदेश के हरदा में शनिवार को राजपूत परिषद के आह्वान पर संपूर्ण नगर बंद रहा। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में समाजजन राजपूत छात्रावास में एकत्र हुए और छात्रावास से लेकर स्थानीय घंटाघर तक मौन जुलूस निकाला गया। इसके बाद महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जुलूस का समापन किया गया।
ये भी पढ़ें:
तीन मौत और प्रेम कहानी का अंत, प्रेमिका के आखिरी बोल-सुकेश ने जहर दिया; दो साल के बेटे को भी मारा
गौरतलब है कि बीते दिनों हीरा खरीदी के एक मामले में धोखाधड़ी को लेकर करणी सेना और पुलिस के बीच टकराव की स्थिति बन गई थी। आरोप है कि इसके बाद पुलिस ने स्थानीय राजपूत छात्रावास में घुसकर करणी सेना सहित राजपूत समाज के लोगों पर लाठीचार्ज किया था। इसी के विरोध में शनिवार को राजपूत समाज द्वारा नगर बंद का आह्वान किया गया, जिसे व्यापारियों ने भी पूर्ण समर्थन दिया। बंद पूरी तरह सफल रहा। इस बंद को राजपूत परिषद जिला हरदा के साथ-साथ मुस्लिम समाज और अन्य संगठनों का भी समर्थन मिला। हरदा सहित खिरकिया, टिमरनी, हंडिया, रहटगांव समेत आसपास के क्षेत्रों में भी बाजार पूरी तरह बंद रहे।
ये भी पढ़ें:
30 फीट तक खुदाई, नहीं मिला शिवलिंग का अंत, तब आपस में मिल जाते हैं शिव-पार्वती मंदिर के ध्वज; तस्वीरें
राजपूत परिषद के पदाधिकारियों ने लाठीचार्ज के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को हटाने और पूरे घटनाक्रम की न्यायिक जांच की मांग की है। वहीं, राजपूत समाज के नर्मदापुरम संभाग अध्यक्ष बद्री पटेल ने बताया कि 13 जुलाई को पुलिस द्वारा छात्रावास में जबरन घुसकर गेट तोड़ने और लाठीचार्ज जैसी कार्रवाई की गई थी। इसके विरोध में सर्व समाज ने बंद का आह्वान किया और न्याय की मांग को लेकर एक मौन रैली भी निकाली, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए।