Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Harda News
›
PM Shri College enforces strict dress code, sends back students who arrive without the prescribed uniform
{"_id":"69430ca4b4e86ff8000bfa24","slug":"pm-shri-college-enforces-strict-dress-code-sends-back-students-who-arrive-without-the-prescribed-uniform-harda-news-c-1-1-noi1435-3746957-2025-12-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Harda News: पीएमश्री कॉलेज में ड्रेस कोड को लेकर सख्ती, बिना निर्धारित वेशभूषा में आए विद्यार्थियों को लौटाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Harda News: पीएमश्री कॉलेज में ड्रेस कोड को लेकर सख्ती, बिना निर्धारित वेशभूषा में आए विद्यार्थियों को लौटाया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरदा Published by: हरदा ब्यूरो Updated Thu, 18 Dec 2025 05:52 PM IST
पीएमश्री कॉलेज में ड्रेस कोड के पालन को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। कॉलेज प्रबंधन ने स्पष्ट कर दिया है कि निर्धारित ड्रेस के बिना परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसी कड़ी में गुरुवार को कॉलेज पहुंचने वाले कई छात्र-छात्राओं को ड्रेस कोड का पालन न करने पर कॉलेज से बाहर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, पीएमश्री कॉलेज में 1 जनवरी 2025 से ड्रेस कोड लागू किया गया है। इसके बावजूद कुछ छात्र-छात्राएं लगातार बिना निर्धारित वेशभूषा के कॉलेज पहुंच रहे थे। इस लापरवाही को देखते हुए कॉलेज की प्राचार्य संगीता बिले ने स्वयं मोर्चा संभाला और कॉलेज गेट पर खड़े होकर ड्रेस कोड की जांच की। बिना कॉलेज ड्रेस के आए छात्र-छात्राओं को स्पष्ट निर्देश देते हुए उन्हें वापस भेज दिया गया।
प्राचार्य संगीता बिले ने कहा कि ड्रेस कोड सभी छात्रों के लिए अनिवार्य है और इसका उद्देश्य कॉलेज में अनुशासन, समानता और शैक्षणिक माहौल बनाए रखना है। उन्होंने बताया कि छात्रों को पहले भी कई बार ड्रेस कोड को लेकर सूचना और चेतावनी दी जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद नियमों का पालन नहीं किया गया, जिससे यह कड़ा कदम उठाना पड़ा।
कॉलेज प्रशासन का कहना है कि यह ड्रेस कोड अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मांग पर लागू किया गया था और इसे लागू हुए लगभग एक वर्ष हो चुका है। इतने समय बाद भी कुछ छात्र-छात्राओं द्वारा नियमों की अनदेखी करना अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। भविष्य में भी यदि कोई छात्र ड्रेस कोड का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।