केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर हरदा जिले पहुंचे। इस दौरान किसानों ने उनसे खराब हुई सोयाबीन की फसल का सर्वे कर उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की। केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि फसल का सेटेलाइट से सर्वे कर मुआवजा दिया जाएगा। शिवराज सिंह चौहान ग्राम बावड़िया में एक शोकसभा में पहुंचे और शोकाकुल परिवार से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की। इसी दौरान किसानों ने उनसे मुलाकात कर सोयाबीन और मक्का की खरीदी समर्थन मूल्य पर करने, पंजीकरण शीघ्र शुरू करने और बारिश से प्रभावित फसलों का सर्वे कर राहत व बीमा राशि दिलाने की मांग की।
ये भी पढ़ें- Indore News: इंदौर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में चाकूबाजी, खड़े रहे गार्ड, गुंडों में कानून का डर खत्म
वहीं, छीपानेर की महिलाओं ने लाड़ली बहना योजना का लाभ न मिलने की शिकायत की, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने जांच कर समाधान का आश्वासन दिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सोयाबीन की खरीदी राज्य सरकार का कार्य है और केंद्र की अनुमति मिलने पर इसे लागू किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि 22 सितंबर से कृषि यंत्रों पर जीएसटी घटकर 5% कर दी जाएगी, जिससे किसानों को ट्रैक्टर पर 23 से 63 हजार रुपये तक की बचत होगी।
ये भी पढ़ें- Ujjain News: सिंहस्थ की तैयारियां तेज, संभागायुक्त ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण; कहा- कमी बर्दाश्त नहीं