जबलपुर के गोहलपुर थाना क्षेत्रांतर्गत खिन्नी मोहल्ले में ऑटो चालक की सिर पर पत्थर पटक-कर हत्या कर दी गई। ऑटो चालक का कुछ युवकों से विवाद हो गया था। जिसके बाज युवकों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
शक के आधार पर पुलिस ने युवकों को उठाया
पुलिस ने सूचना मिलने पर हत्या का प्रकरण दर्ज की आरोपी युवकों के संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी। पुलिस को अज्ञात आरोपी युवकों के संबंध में कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस कुछ संदेहियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर रही है।
आईएसबीटी बस स्टैंड के पास हुई हत्या: पुलिस
गोहलपुर थाना प्रभारी रितेश कुमार पांडे से प्राप्त जानकारी के अनुसार आकाश उर्फ पप्पू उम्र 27 साल बुधवार सुबह पांच बजे के लगभग घर से ऑटो लेकर बस स्टैंड जाने के लिए निकला। इस दौरान खिन्नी मोहल्ला में कुछ युवकों से आकाश का विवाद हो गया। जिस पर बदमाशों ने मिलकर आकाश के साथ मारपीट कर घसीटते हुए आईएसबीटी बस स्टैंड के पास ले गए और सिर पर पत्थर पटककर ऑटो चालक की हत्या कर दी।
मृत हालत में पड़ा था आकाश
आकाश को घसीटते हुए ले जाने की खबर मिलते ही परिजनों सहित अन्य लोग बस स्टेंड पहुंचे तो देखा कि आकाश खून से लथपथ मृत हालत में पड़ा था। घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और पूछताछ के बाद हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है।
आकाश का किसी से नहीं था पुराना विवाद
मृतक के परिवार वालों ने पुलिस को बताया है कि तीन से चार युवकों ने घटना को अंजाम दिया है। मृतक की मां आरोपियों को नाम से नहीं जानती है, लेकिन उसका कहना है कि अगर उन्हें सामने लाया गया तो वह पहचान सकती है। वहीं घटना को लेकर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त रहा, उनका कहना था कि आकाश का किसी से कोई पुराना विवाद नहीं था, इसके बाद भी उसकी सरेराह हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर शव को पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम में लिए भिजवा दिया।