जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के वेस्ट कार्यालय में आज कुछ माहौल अलग सा था। यहां आने वाले प्रत्येक परिवादी के चेहरे पर खुशी की रौनक थी। क्योंकि उनके गुम हुए मोबाइल की वापस मिलने की उम्मीद जिन लोगों ने खो दी थी, उन्हें आज पुलिस ने उनके मोबाइल ढूंढ कर लौट दिए।
बरामद हुए मोबाइलों की कीमत करीब 29 लाख
साइबर सेल जोधपुर पश्चिम एवं जिला जोधपुर पश्चिम पुलिस ने विभिन्न पुलिस थानों ने संचार साथी (CEIR) पोर्टल की मदद से गुम हुए 105 मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें उनके असली मालिकों को वापस लौटाया है। बरामद किए गए मोबाइलों की अनुमानित कीमत करीब 29 लाख रुपये बताई गई है। अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर परिवादियों के चेहरों पर खुशी साफ झलकती नजर आई।
संचार साथी पोर्टल की मदद से बरामद हुए मोबाइल फोन
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त जोधपुर ओमप्रकाश तथा पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम विनीत कुमार बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रोशन मीणा के सुपरविजन में की गई। साइबर सेल जोधपुर पश्चिम और जिला पश्चिम के पुलिस थानों की टीमों ने CEIR पोर्टल के माध्यम से गुमशुदा मोबाइलों को ट्रेस कर उन्हें बरामद किया।
गुम होने के बाद संचार साथी पर ब्लॉक कराए फोन: पुलिस उपायुक्त
पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम ने आमजन से अपील की है कि मोबाइल फोन चोरी या गुम होने की स्थिति में तुरंत संचार साथी (CEIR) पोर्टल पर मोबाइल ब्लॉक कराने की प्रक्रिया अपनाएं। इसके लिए पहले संबंधित थाने या पुलिस वेब पोर्टल पर मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराएं, फिर CEIR पोर्टल पर आवश्यक जानकारी व रिपोर्ट अपलोड कर मोबाइल ब्लॉक करें। मोबाइल मिलने पर उसी पोर्टल से अन-ब्लॉक कर पुनः उपयोग में लिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: किशनगढ़ में भीषण सड़क हादसा: सोलर कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस पलटी, तीन दर्जन से अधिक घायल
परिवादियों ने जताया पुलिस का आभार
इस सफल कार्रवाई में साइबर सेल जोधपुर पश्चिम तथा जिला जोधपुर पश्चिम के पुलिस थानों की टीमों की अहम भूमिका रही। अपने कोई मोबाइल फिर से प्राप्त कर परिवादियों ने पुलिस का आभार भी जताया है।