दक्षिण भारत में पोंगल उत्सव में शामिल होने के बाद केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने गृह क्षेत्र भैरुंदा पहुंचे। यहां आयोजित खेल महाकुंभ में उन्होंने क्रिकेट और कबड्डी खिलाड़ियों से मुलाकात की। कार्यक्रम के दौरान मैदान में मौजूद युवाओं में खासा उत्साह देखा गया, वहीं शिवराज सिंह चौहान ने खिलाड़ियों से सीधे संवाद किया।
ध्यानचंद के उदाहरण से युवाओं को दिया संदेश
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि ध्यानचंद को विदेशी शासक द्वारा दिया गया प्रस्ताव ठुकराकर उन्होंने देश के सम्मान को प्राथमिकता दी। इस प्रसंग के जरिए उन्होंने युवाओं से देशभक्ति, आत्मसम्मान और खेल भावना के साथ आगे बढ़ने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य भैरुंदा और आसपास के क्षेत्रों से राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करना है।
बेटियों की भागीदारी पर विशेष जोर
अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने खेलों में बेटियों की भागीदारी पर भी विशेष रूप से बात की। उन्होंने मणिपुर की बॉक्सर मैरीकॉम का उदाहरण देते हुए कहा कि छोटे गांवों से निकलकर भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि भैरुंदा की बेटियों में भी वही क्षमता है और उन्हें आगे बढ़ने के लिए अवसर मिलना चाहिए।
खेल को करियर से जोड़ने की बात
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं रह गया है, बल्कि यह रोजगार और करियर का भी जरिया बन रहा है। उन्होंने क्षेत्र में खेल सुविधाओं के विकास, मैदानों के निर्माण और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि खेलों के लिए संसाधनों की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- इंदौर दूषित पानी कांड: भागीरथपुरा में बेटी के घर रुकी महिला ने भी तोड़ा दम, 18वीं मौत ने प्रदेश को चौंकाया
मैदान में उतरकर खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह चौहान मंच से उतरकर मैदान में पहुंचे और खिलाड़ियों के मैच देखे। उन्होंने क्रिकेट और कबड्डी खेल रहे युवाओं से बातचीत की और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि कबड्डी सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि भारत की प्राचीन शौर्य परंपरा का प्रतीक है। यह हमारी माटी का खेल है, जो अब प्रो-कबड्डी और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के जरिए पूरी दुनिया में पहचान बना रहा है।
खेल महाकुंभ का आयोजन और उपस्थिति
शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि यह खेल महाकुंभ उनके माता-पिता की स्मृति में आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य बच्चों और युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाना है। कार्यक्रम में साधना सिंह चौहान, विधायक रमाकांत भार्गव, रामपाल सिंह राजपूत, कार्तिक सिंह चौहान, प्रभु राम चौधरी, सुदेश राय, गोपाल इंजीनियर, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, रवि मालवीय सहित कई जनप्रतिनिधि और खिलाड़ी मौजूद रहे। क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में लाड़कुई और गोपालपुर की टीमों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें लाड़कुई मंडल की टीम विजेता बनी।