माढ़ोताल थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार शाम आईएसबीटी चौराहे पर सवारी का इंतजार कर रहे एक ऑटो चालक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेही युवक की तलाश शुरू कर दी गई है।
सीएसपी माढ़ोताल बी.एस. गढोरिया ने बताया कि रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे आईएसबीटी चौराहे पर ऑटो लेकर खड़ा युवक सवारी का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान एक युवक उसके पास आया और उससे बातचीत करने लगा। बातचीत के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर युवक ने धारदार हथियार निकालकर ऑटो चालक की गर्दन पर हमला कर दिया, जिससे उसकी गर्दन गंभीर रूप से कट गई।
पढे़ं: हरदा में करणी सेना का शक्ति प्रदर्शन, 20 हजार कार्यकर्ताओं के साथ 11 घंटे चला जनक्रांति आंदोलन
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सीएसपी ने बताया कि पूरी घटना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुई है। फुटेज एकत्र कर पुलिस ने संदिग्ध युवक की पहचान और तलाश शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पांच पुलिस टीमें गठित की गई हैं।
मृतक की पहचान राजीव नगर, थाना माढ़ोताल निवासी पवन (उम्र 25 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी युवक भी मृतक के ही मोहल्ले का रहने वाला है। दोनों के बीच पूर्व में दोस्ती थी, लेकिन किसी बात को लेकर विवाद होने के चलते आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी का दावा किया है।