जबलपुर जिला प्रशासन ने खाद्यान्न घोटाले के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 राशन दुकानों के 29 संचालकों और 4 शासकीय सेवकों सहित कुल 33 व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपियों पर 2 करोड़ 20 लाख रुपये से अधिक के घोटाले का आरोप है। यह घोटाला पोर्टल के माध्यम से स्टॉक में हेराफेरी कर किया गया।
गौरतलब है कि हाईकोर्ट में जबलपुर नगर निगम क्षेत्र की 11 राशन दुकानों के खाद्य विभाग अधिकारियों द्वारा किए गए स्टॉक एडजस्टमेंट को चुनौती दी गई थी। याचिका में कहा गया था कि यह कार्यवाही खाद्य संचालनालय द्वारा नहीं की गई थी। इसके बाद कमिश्नर (फूड) ने प्रकरण की जांच एनआईसी हैदराबाद से कराई।
जांच में खुलासा हुआ कि जबलपुर जिले की 11 उचित मूल्य की दुकानों में एसीपीडीएस पोर्टल के स्टेट एडमिन लॉगिन का उपयोग करते हुए कुल 391.780 मीट्रिक टन गेहूं, 338.789 मीट्रिक टन चावल, 3.027 मीट्रिक टन नमक और 0.97 मीट्रिक टन शक्कर का स्टॉक कम किया गया। स्टॉक में हेराफेरी के लिए उपयोग किए गए स्टेट एडमिन लॉगिन के आईपी एड्रेस 27.56.249.185 और 157.34.236.76 जबलपुर नगर निगम क्षेत्र के यूज़र आईडी JSO2363702 और JSO23637 से जुड़े पाए गए। इस तरह 31 अगस्त से 31 अक्टूबर 2022 तक कुल ₹2,20,12,046 का घोटाला किया गया।
ये भी पढ़ें:
मध्य प्रदेश के 12 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, अगले 24 घंटे में 4 इंच तक गिर सकता है पानी
कलेक्टर के निर्देश पर 11 राशन दुकानों के 29 संचालकों और 4 शासकीय सेवकों सहित कुल 33 लोगों के खिलाफ क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज कराई गई है। क्राइम ब्रांच ने आरोपियों पर धोखाधड़ी, आवश्यक वस्तु अधिनियम और आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि कमिश्नर फूड की ओर से एनआईसी हैदराबाद की रिपोर्ट मिलने के बाद जांच समिति गठित की गई थी। जांच में दोषी पाए गए व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। आरोपियों ने पीडीएस योजना के तहत वितरित किए जाने वाले खाद्यान्न को हेराफेरी कर खुले बाजार में बेचा।
इन पर एफआईआर
1. आकाश नेचलानी, विक्रेता, अमर उपभोक्ता सहकारी भण्डार (कोड क्रमांक 3316326)
2. रामचरण विश्वकर्मा, सहायक विक्रेता अमर उपभोक्ता सहकारी भण्डार (कोड क्रमांक 3316326)
3. कविता नेचलानी, अध्यक्ष, अमर उपभोक्ता सहकारी भण्डार (कोड क्रमांक 3316326)
4. गुंजन वेदी, विक्रेता, पूजा उपभोक्ता सहकारी भण्डार, (कोड क्रमांक 3316331)
5. विशाल बर्मन, पूर्व विक्रेता, पूजा उपभोक्ता सहकारी भण्डार, (कोड क्रमांक 3316331)
6. प्रीति अवस्थी, अध्यक्ष, पूजा उपभोक्ता सहकारी भण्डार, (कोड क्रमांक 3316331)
7. कपिल तिवारी, सहायक विक्रेता, नव शक्ति महिला उपभोक्ता सहकारी भण्डार (कोड क्रमांक 3316332)
8. नीता तिवारी, अध्यक्ष, नव शक्ति महिला उपभोक्ता सहकारी भण्डार (कोड क्रमांक 3316332)
9. नाजिया बेगम, विक्रेता, मां शारदा देवी महिला उपभोक्ता सहकारी भण्डार (कोड क्रमांक 3316333)
10. अभिषेक पटेल, सहायक विक्रेता, विक्रेता, मां शारदा देवी महिला उपभोक्ता सहकारी भण्डार (कोड क्रमांक 3316333)
11. सत्येन्द्र तिवारी, तत्कालीन सहायक विक्रेता, विक्रेता, मां शारदा देवी महिला उपभोक्ता सहकारी भण्डार (कोड क्रमांक 3316333)
12. किरण जायसवाल, अध्यक्ष, विक्रेता, मां शारदा देवी महिला उपभोक्ता सहकारी भण्डार (कोड क्रमांक 3316333)
13. आयूष चौधरी, सहायक विक्रेता, संत रविदास नगर उपभोक्ता सहकारी भण्डार (कोड क्रमांक 3316396)
14. मीना चौधरी, अध्यक्ष, संत रविदास नगर उपभोक्ता सहकारी भण्डार (कोड क्रमांक 3316396)
15. रामचरण विश्वकर्मा, विक्रेता, मां नर्मदेश्वर प्राथ. उपभोक्ता सहकारी भण्डार (कोड क्रमांक 3316395)
16. दिनेश नेचलानी, अध्यक्ष, मां नर्मदेश्वर प्राथ. उपभोक्ता सहकारी भण्डार (कोड क्रमांक 3316395)
17. अमर नाथ प्रधान, विक्रेता, नर्मदा उपभोक्ता सहकारी भण्डार (कोड क्रमांक 3316392)
18. पीयूष अवस्थी, अध्यक्ष एवं सहायक विक्रेता, नर्मदा उपभोक्ता सहकारी भण्डार (कोड क्रमांक 3316392)
19. राम अवतार विश्वकर्मा, विक्रेता, आदित्य प्राथ. उपभोक्ता सहकारी भण्डार (कोड क्रमांक 3316311)
20. राहुल गुप्ता, नॉमिनी, आदित्य प्राथ. उपभोक्ता सहकारी भण्डार (कोड क्रमांक 3316311)
21. हार्दिक धनोरिया, अध्यक्ष, आदित्य प्राथ. उपभोक्ता सहकारी भण्डार (कोड क्रमांक 3316311)
22. गीता राजपूत, विक्रेता, शिवशक्ति प्राथ. उपभोक्ता सहकारी भण्डार (कोड क्रमांक 3316345)
23. राजेश कुशवाहा, सहायक विक्रेता, शिवशक्ति प्राथ. उपभोक्ता सहकारी भण्डार (कोड क्रमांक 3316345)
24. अंशु जायसवाल, अध्यक्ष, शिवशक्ति प्राथ. उपभोक्ता सहकारी भण्डार (कोड क्रमांक 3316345)
25. राजकुमार चौधरी, विक्रेता, एकता प्राथ. उपभोक्ता सहकारी भण्डार (कोड क्रमांक 3316156)
26. इमरान मंसूरी, सहायक विक्रेता, एकता प्राथ. उपभोक्ता सहकारी भण्डार (कोड क्रमांक 3316156) एवं विक्रेता, सिटी प्राथ. उपभोक्ता सहकारी भण्डार (कोड क्रमांक 3316162
27. कमर जहां मंसूरी, अध्यक्ष, एकता प्राथ. उपभोक्ता सहकारी भण्डार (कोड क्रमांक 3316156)
28. मो अजहर, सहायक विक्रेता, सिटी प्राथ. उपभोक्ता सहकारी भण्डार (कोड क्रमांक 3316162
29. हामिद मंसूरी, अध्यक्ष, सिटी प्राथ. उपभोक्ता सहकारी भण्डार (कोड क्रमांक 3316162
30. भावना तिवारी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, अनुविभाग गोरखपुर, जबलपुर
31. सुचिता दुबे, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, अनुविभाग गोहलपुर, जबलपुर
32. अक्षय कुमार खरे, डीपीएमयू (डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट, जबलपुर
33 . नुजहत बानो बकाई, जिला आपूर्ति नियंत्रक,