कटनी रेलवे स्टेशन के बाहर श्री राम जानकी मंदिर के समाने खड़ी दीवार को हटा दिया गया है। लंबे वक्त से हिंदू संगठन इस दीवार को हटाने की मांग उठाई जा रही थी। बीती रात रेल और जिला प्रशासन की ओर जेसीबी के माध्यम से 12 फीट ऊंची दीवार हटवाई गई है।
जानकारी के मुताबिक कटनी जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में स्थित प्राचीन श्रीराम जानकी मंदिर के समाने दस वर्ष पूर्व रेल प्रशासन की ओर से मंदिर की 12 फीट ऊंची, 2 फीट चौड़ी दीवार खड़ी कर मंदिर के ढकाने कार्य किया गया था। तब से हिंदू संगठन स्थानीय अधिकारी, नेताओं से लेकर दिल्ली तक पत्राचार करते हुए मंदिर के समाने खड़ी दीवार हटाने की मांग कर रहे थे। इसी दौरान अमृत भारत योजना अंतर्गत स्टेशन का विकास कार्य को देखते हुए मंदिर की दीवार हटाने और सुंदरीकरण करने की मांग हाल ही में की गई थी।
ये भी पढ़ें-
बारिश नहीं रोक पाई योग, सांसद बोले- बदलना पड़ा आयोजन स्थल पर योग की भावना नहीं बदली
बता दें पूर्व में भी इस दीवार तोड़ने हटाने को लेकर हिंदू संगठनों ने उग्र प्रदर्शन किया था। तब तमाम संगठनों द्वारा स्थानीय सांसद बीडी शर्मा, सीएम मोहन यादव से लेकर केंद्रीय स्तर तक मामले की शिकायत एवं मंदिर के समाने खड़ी दीवार हटाने का पत्राचार किया था। बजरंग दल कार्यकर्ता इंद्रा मिश्रा ने बताया कि हम लोगों के द्वारा लंबे वक्त से श्रीराम मंदिर के समाने खड़ी दीवार हटाने की मांग की जा रही थी। इसी बीच हमें जानकारी लगी कि हिंदू आस्था को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने दीवार हटवाया है।
वहीं विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक राहुल दुबे ने बताया कि हम लोगों की जानकारी लगी भगवान श्रीराम के मंदिर के सामने बनी दीवार को रातों रात हटा दिया गया। रात करीब ढाई बजे अज्ञात लोगों ने जेसीबी लगाकर इस दीवार को हटा दिया। हम सभी लोग उन लोगों का आभार और धन्यवाद ज्ञापित करते हैं, जिन्होंने भी श्रीराम जानकी मंदिर के समाने खड़ी दीवार हटाई है।