मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में इस समय मानसूनी बारिश का दौर जारी है। जिले में बीते करीब 12 घंटे से अधिक समय से हो रही लगातार बारिश के बाद से सभी नदी नाले उफान पर हैं। बीते 24 घंटों में यहां 22 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इधर जिले के दोनों ही बड़े डैम इंदिरा सागर बांध और ओंकारेश्वर बांध के गेट खोलकर उनसे भी लगातार पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। बारिश से इस समय जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है, और कई क्षेत्रों में जल भराव के मामले भी सुनने में आ रहे हैं। ऐसे में यह मौसमी बारिश अब आफत की बारिश बनती नजर आ रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई जगह नदियों के रपटों और पुल पुलियाओं के ऊपर से पूर का पानी बह रहा है। इसके बाद जिला प्रशासन ने भी अपील जारी की है कि जब तक पुल पुलियाओं पर अधिक पानी हो, तब तक कोई भी नागरिक पुल पार ना करें। हलांकि इसके बाद भी कई जगह लोग लापरवाही बरतते हुए पुल क्रॉस कर दूसरी ओर जाते देखे जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- रतलाम में तूफानी बारिश: निचली बस्तियां डूबीं, कई घर तबाह, रेलवे ट्रैक भी लबालब, लोगों ने छत पर बिताई रात
इस वर्ष अब तक 158.6 मिमी बारिश कम हुई
बता दें कि, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के बीच ट्रफ लाइन सक्रिय है। इसके अलावा तीन चक्रवाती विक्षोभों के सक्रिय होने से खंडवा जिले में लगातार बारिश की स्थिति बनी हुई है। इस वर्ष खंड बारिश की स्थिति होने से कहीं ज्यादा तो कहीं कम बारिश हो रही। इधर जिला कृषि मौसम इकाई के अनुसार जिले में गुरुवार को दिन भर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं जिले की औसत बारिश का कोटा पूरा होने के लिए 187 मिमी बारिश की जरूरत है। जिले की औसत बारिश 808 मिमी है। अब तक 621 मिमी बारिश हो चुकी है। पिछले साल इस समय तक 779.6 मिमी औसत बारिश हुई थी। इस मान से 158.6 मिमी बारिश कम हुई है।
ये भी पढ़ें- ओंकारेश्वर बांध के 23 गेटों में से 21 गेट 35.5 मीटर तक खोलें गए, नर्मदा नदी उफान पर; प्रशासन हुआ अलर्ट
22 तालाब पूरी क्षमता से भराए, दो खाली
जिले के सुक्ता बांध सहित 49 छोटे तालाब 62.58 फीसदी तक भर चुके हैं। इनमें 22 तालाब पूरी क्षमता से भरा गए हैं। वहीं 25 तालाबों का जलस्तर न्यूनतम से अधिक है। वहीं 2 तालाब अभी भी खाली है।
Next Article
Followed