Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Ambala News
›
Ambala Yamunanagar highway is flooded with water, Hamirpur village submerged, a young man died due to electric shock
{"_id":"68b92d8d158ac9cf1e0f3d68","slug":"video-ambala-yamunanagar-highway-is-flooded-with-water-hamirpur-village-submerged-a-young-man-died-due-to-electric-shock-2025-09-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"अंबाला यमुनानगर हाईवे पर बेगना का पानी, हमीरपुर गांव जलमग्न करंट लगने से युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अंबाला यमुनानगर हाईवे पर बेगना का पानी, हमीरपुर गांव जलमग्न करंट लगने से युवक की मौत
भारी बारिश और पहाड़ों से आने वाले पानी के चलते बेगना नदी उफान पर है। जिसके कारण अंबाला यमुनानगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानी भर गया। पानी हाईवे से होते हुए हमीरपुर गांव की गलियों में भी घुस गया, जिससे पूरा गांव जलमग्न हो गया।
पानी भरने के चलते लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई। इसी दौरान केसरी स्टेशन निवासी करण (उम्र 25 वर्ष) अपने एक दोस्त के साथ किसी काम से मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। जैसे ही वे कालपी स्थित राजू ढाबे के पास पहुंचे, पानी की तेज धारा में दोनों वाहन सहित फंस गए।
पानी के साथ बहकर वे सड़क पर बने गड्ढे और वहां खड़े बिजली के पोल की चपेट में आ गए। इस दौरान करंट लगने से करण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका दोस्त बाल-बाल बच गया।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते पानी की निकासी और सुरक्षा इंतजाम किए जाते, तो ऐसी दर्दनाक घटना टल सकती थी। करण की अचानक हुई मौत से गांव केसरी और आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं, लोग प्रशासन से जल्द से जल्द जलभराव की समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।