{"_id":"6786597f58eb4988640421c2","slug":"drunk-youths-created-a-ruckus-by-entering-a-spa-center-hindu-organization-workers-accused-of-beating-women-khandwa-news-c-1-1-noi1224-2519740-2025-01-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Khandwa News: स्पा सेंटर में घुसकर हंगामा, महिलाओं को पीटा, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं पर आरोप, 11 पर FIR","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khandwa News: स्पा सेंटर में घुसकर हंगामा, महिलाओं को पीटा, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं पर आरोप, 11 पर FIR
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Wed, 15 Jan 2025 03:16 PM IST
खंडवा के आनंद नगर क्षेत्र स्थित आईटीआई कैंपस के पास संचालित एक स्पा सेंटर पर कुछ बदमाशों ने घुसकर वहां मौजूद संचालक और काम करने वाली लड़कियों के साथ मारपीट की। घटना देर रात की बताई जा रही है, जब स्पा सेंटर बंद हो चुका था। इसी बीच शराब के नशे में धुत करीब 11 युवक सेंटर के अंदर घुस गए और वहां अनैतिक काम होने का आरोप लगाते हुए जांच करने की बात पर अड़ गए।
सेंटर के संचालक और वहां मौजूद लड़कियों ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया, लेकिन युवकों ने खुद को हिंदू संगठन का कार्यकर्ता बताते हुए स्टाफ के साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़ितों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले वे वहां से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर किया। इनमें से 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 9:30 बजे स्पा सेंटर बंद करने की तैयारी हो रही थी। इसी दौरान 11 युवक वहां घुस आए। स्पा सेंटर के स्टाफ का कहना है कि आरोपी खुद को हिंदू संगठन बजरंग दल का कार्यकर्ता बता रहे थे और अनैतिक गतिविधियों की जांच करने की बात कर रहे थे। सेंटर पर काम करने वाले युवक मयूर और कर्मचारी युवतियों ने बताया कि स्पा सेंटर में ऐसी कोई गतिविधि नहीं हो रही है। इसके बाद भी शराब के नशे में आए आरिपयों ने पहले बहस की, फिर बेल्ट, लात-घूंसों से स्टाफ को पीटा। घटना की सूचना मिलने पर खंडवा सीएसपी और मोघट पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सेंटर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिससे तीन आरोपियों की पहचान अनुराग वर्मा, भोला और रोहित सोनकर के रूप में हुई।
7 आरोपी गिरफ्तार, 4 फरार
खंडवा सीएसपी अभिनव बारंगे ने बताया कि घटना के बाद 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी फरार चार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। मामले की जांच जारी है। आरोपियों के किसी संगठन से जुड़े होने की पुष्टि नहीं हुई है। वे रात में घूमते हुए वहां पहुंचे थे और कुछ जानकारी मिलने पर स्पा सेंटर आए, जिसके बाद विवाद और मारपीट हुई।
अन्य स्पा सेंटरों की जांच
घटना के बाद पुलिस ने अन्य दो स्पा सेंटरों की भी तलाशी ली, लेकिन वहां कोई संदेहास्पद गतिविधि नहीं पाई गई। हालांकि, सभी स्पा सेंटर संचालकों को अपने कर्मचारियों का वेरिफिकेशन कराने और संबंधित वैधानिक दस्तावेज थाने में जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।