मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कf ये अब पुलिस के भी गिरेबान पर हाथ डालने से नहीं डर रहे। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के खंडवा में सामने आया जहां रात्रि गश्त के दौरान दो आरक्षकों के साथ शराब पिये बाइक सवार चार बदमाशों ने पहले तो जमकर गाली गलौज की। इस दौरान जब उन्हें समझाने की कोशिश की गई तो एक बदमाश ने आरक्षक के गिरेबान पर हाथ डालकर उसकी वर्दी तक फाड़ दी। यही नहीं उसने पुलिसकर्मियों को थप्पड़ भी जड़ दिए। इस पर ड्यूटी कर रहे आरक्षक ने तत्काल मामले की सूचना वायरलेस पर दी, उसके बाद मौके पर पहुंचे बल के साथ भी बदतमीजी की गई। जिस पर बदमाशों को हिरासत में लेकर आरक्षक की शिकायत पर चारों के खिलाफ मोघट थाने में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
इस घटना की जानकारी देते हुए आरक्षक राजेश पंवार में बताया कि देर रात करीब तीन बजे वे आरक्षक शिवकांत के साथ निजी बाइक से रात्रि गस्त एवं भ्रमण की ड्यूटी पर थे। इस दौरान वे बड़गांव भीला रोड पर पहुंचे, जहां सामने से दो बाइकों पर बैठे हुए चार लड़के आते दिखाई दिए। पुलिसकर्मियों ने दोनों बाइकों को रोककर उनसे देर रात में घूमने का कारण पूछा तो चारों ने नाम-पता बताने से इंकार कर दिया। चारों शराब के नशे में धुत थे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें अपना परिचय दिया और अपनी गस्त डियूटी का हवाला देकर पूछताछ एवं चेकिंग कराने का कहा। तब चारों युवकों ने दोनों पुलिसकर्मियों को गालियां देकर कहा कि तुम ठुल्ले कौन होते हो, हमें चेक करने वाले। इसके साथ ही उन्होंने दोनो पुलिस जवानों से झूमाझटकी तक कर दी।
ये भी पढ़ें-
नो एंट्री में कैसे घुसा ट्रक? इंदौर हादसे को लेकर हाईकोर्ट सख्त; अब कमिश्नर देंगे सफाई
इस पर आरक्षक शिवकांत ने वायरलेस सेट से गश्त अधिकारी एसआई रजनी पटेल को घटना की सूचना दी। वहीं आरक्षक राजेश पंवार के अनुसार इस दौरान दो लड़कों ने उनकी बांह की कालर पकड़ ली और झूमाझटकी कर उनकी वर्दी तक फाड़ दी। यही नहीं उन्हें थप्पड़ तक मारे गए। वहीं, जब आरक्षक शिवकांत बीच बचाव करने लगे तो अन्य दो लड़के उनके साथ भी झुमाझटकी करने लगे। इस तरह चारों युवकों ने दोनों आरक्षकों को गस्त डियूटी के दौरान शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाकर उनके साथ गाली-गलौज, मारपीट और वर्दी तक फाड़ दी। यही नहीं गश्त अधिकारी रजनी, आरक्षक मुक्केश्वर, आरक्षक चालक संजय के साथ मौके पर पहुंचीं तो चारों ने उनके साथ भी बदतमीजी की, जिसके बाद पुलिसकर्मी चारों को पकड़कर थाने लेकर पहुंचे।
बता दें कि पुलिसकर्मियों के साथ इस तरह की घटना कर्म वाले बदमाश 19 वर्षीय युवराज पुत्र नरेंद्र भालना निवासी आशोक नगर, 21 वर्षीय विशाल पुत्र श्याम यादव निवासी दिनदयालपुरम कालोनी छिंदवाड़ा, 22 वर्षीय अनंत पुत्र कृष्णकांत सोहानी निवासी विद्या नगर लालचौकी खंडवा और भरत पुत्र हीरा बेड़वाल निवासी चिड़िया मैदान खंडवा हैं। इधर खंडवा सीएसपी अभिनव बारंगे ने बताया कि आरक्षक के साथ मारपीट और वर्दी फाड़ने वाले चारों आरोपियों को मौके से हिरासत में लिया गया है। चारों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।