देश भर में जारी युद्ध के माहौल के बीच एक तरफ जहां भारत सरकार और प्रदेश सरकारें अपने नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था की चिंता करने में व्यस्त हैं। वहीं मध्यप्रदेश में भी इसके लिए प्रदेश सरकार ने एडवाइजरी जारी कर 13 विभागों को अलर्ट मोड पर रखा हुआ है। इसी बीच प्रदेश के खंडवा जिले में शनिवार को सभी विभाग प्रमुखों के साथ बैठक की गई। इस दौरान बॉर्डर के हालातों को देखते हुए जिले में किस तरह से सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करते हुए सभी विभाग आपसी समन्वय से काम करें इस पर जिला कलेक्टर और खंडवा एसपी ने निर्देश जारी किए। वहीं, खण्डवा में मौजूद प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग ओम्कारेश्वर और इंदिरा सागर डेम की भी इस समय सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। साथ ही करीब तीन घंटे चली इस बैठक में नागरिकों को इस समय किस तरह से सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना चाहिए इसको लेकर भी गाइड लाइन तय की गई।
ये भी पढ़ें-
मध्य प्रदेश बीजेपी की वेबसाइट हैक, संदिग्ध साइबर हमला, ओपन करने पर- ऑपरेशन बुनयान-अल-मरसूस का जिक्र
इस बैठक की जानकारी देते हुए खंडवा जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि आज जिले के सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस के सभी अधिकारी और सभी विभागों के जिलाधिकारीयों के साथ एक समन्वय बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें बॉर्डर की स्थितियों को देखते हुए जिले में किस तरह से हम लोगों को एहतियात में रखना चाहिए और हमारा सोशल मीडिया पर किस तरह से व्यवहार होना चाहिए और अलग-अलग विभागों की क्या जिम्मेदारियां होना चाहिए, इसको लेकर चर्चा की गई है। साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की के वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए किसी भी तरह के सोशल मीडिया प्रोपेगेंडा का हिस्सा ना बने। इन दिनों कई सारी झूठी खबरें सोशल मीडिया पर चल रही हैं, ऐसे में कुछ भी बगैर चेक किये फॉरवर्ड न करें। सोशल मीडिया पर कुछ गलत अकाउंट आर्मी वेलफेयर के नाम से भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें सेन के लिए फंड कलेक्ट करने का कहा जा रहा है, लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है और यह सभी फेक हैं। यदि ऐसा किसी समय जरूरत होगी, तब सरकारी अधिकारियों के द्वारा खुद ऐसे मैसेज सर्कुलेट किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें-
प्रसूता की मौत के मामले में दोषी पाई गईं डॉ. गीतांजलि की संविदा अवधि समाप्त, जानें क्या है मामला
वहीं, बैठक को लेकर एसपी मनोज कुमार राय ने बताया किदेश के वर्तमान हालातों को लेकर आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी एक बैठक आयोजित की गई थी। इस दौरान जिले में स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग और जो बड़े पावर प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं, उनकी भी सुरक्षा व्यवस्था का आंकलन किया गया है। जिले के सभी अधिकारियों से सुरक्षा से जुड़ी चर्चा की गई है और ये सभी भविष्य में बरती जाने वाली सुरक्षा को लेकर तैयारी है। जिससे सभी विभाग जरूरत पड़ने पर तैयार रहे। साथ ही लोगों से अपील है कि भड़काने वाले पोस्ट ना करें और कई बार ऐसे समय में पुराने वीडियो वायरल होते हैं, तब कुछ भी आगे फॉरवर्ड करने से पहले उसे चेक जरूर करें।