{"_id":"67fbb107dd262498420b9c78","slug":"khalsa-sajna-day-celebrated-in-gurdwara-sahib-at-khargone-khandwa-news-c-1-1-noi1224-2830216-2025-04-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Khargone News: हर्षोल्लास भरे गुरु दरबार में बही गुरबाणी की रस धारा, वरता गुरु का हुआ अटूट लंगर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khargone News: हर्षोल्लास भरे गुरु दरबार में बही गुरबाणी की रस धारा, वरता गुरु का हुआ अटूट लंगर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Sun, 13 Apr 2025 07:52 PM IST
Link Copied
मध्यप्रदेश के खरगोन नगर स्थित स्थानीय गुरुद्वारा साहिब में रविवार को खालसा साजना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्री गुरुसिंघ सभा खरगोन के इस आयोजन में खालसा पंथ की स्थापना दिवस की वर्षगांठ पर विशेष कीर्तन दीवान सजाया गया था। इसमें प्रातः श्री अखंड पाठ साहिबजी की समाप्ति हुई। इसकी सेवा श्रवण कुमार खत्री परिवार द्वारा की गई। इसके पश्चात कीर्तन दरबार सजाया गया। इसमें सभा के हजूरी रागी पवन सिंह जी एवं दरबार साहीब अमृतसर से विशेष तौर पर पधारे भाई हरमनदीप सिंहजी द्वारा गुरबाणी का जसगान किया गया।
यही नहीं, उनके द्वारा गायन किए गए गुरुवाणी शब्दों वाह वाह गोबिन्द सिंह आपे गुर चेला, तुम हो सब राजन के राजा, गुरु रामदास राखो शरणाई, खालसा अकाल पूरख की फ़ौज प्रागट्यों खालसा परमात्म की मौज, श्रवण कर ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे दरबार साहिब अमृतसर में बैठकर गुरबाणी श्रवण कर रहे हों। वहीं कीर्तन दरबार के पश्चात सत्कार समारोह आयोजित किया गया। इसमें अमृतपान करने वाले समाज के 36 महिलाओं एवं पुरुषों का सभा द्वारा पगड़ी भेंट कर सत्कार किया गया। साथ ही आज के विशेष अवसर पर स्त्री सत्संग जत्थे की प्रमुख माता त्रिलोचन कौर चावला द्वारा बीबी मनप्रीत कौर छाबड़ा, बीबी रविंदर कौर, बीबी दलजीत कौर भाटिया को गुरबाणी की शिक्षा देकर गुरुचरणी लगाया गया। इसके साथ ही गुरुद्वारा साहिब के स्टाफ को भी अनवरत सेवाएं निभाने हेतु सत्कार दिया गया। इसके उपरांत समूह संगत द्वारा सरबत के भले की अरदास की गई।
वरता गुरु का अटूट लंगर
सभा के लंगर कमेटी प्रधान जसबीर सिंह भाटिया, खजांची गुरुभजन सिंह भाटिया ने बताया कि कीर्तन दीवान की समाप्ति के पश्चात गुरु के अटूट लंगर का आयोजन हुआ, जिसमें उपस्थित समाजजनों एवं शहर के गणमान्य नागरिकों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर एक पंगत एक संगत के रूप में गुरु प्रसादी ग्रहण की। आज के लंगर की सेवा माता जसवीर कौर, सरदार मंजीत सिंह भाटिया सोनू परिवार द्वारा की गई लंगर सेवा में समाज के युवाओं मंटू भाटिया, सनी भाटिया, सोनू भाटिया, राजा भाटिया, त्रिलोचन सिंह भाटिया, प्रभजोत सिंह चावला, रजत भाटिया, आशु भाटिया ने सेवा निभाई। जोड़ा घर की सेवा सरदार सतपाल सिंह भाटिया द्वारा की गई आयोजन में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने हेतु आभार सभा के संरक्षक मंजीत सिंह चावला ने माना।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।