जिला मुख्यालय के तहसील के पास स्थित एचडीएफसी बैंक में रविवार सुबह आग लगने से बैंक में रखा हुआ सारा सामान जलकर खाक हो गया। बैंक में लगी आग का कारण अभी अज्ञात बताया जा रहा है। आग पर काबू पाने के लिए पांच फायर ब्रिगेड की मदद ली गई। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका है। बैंक कर्मियों की माने तो बैंक का कैश सुरक्षित है। घटना सुबह लगभग सात बजे की बताई जा रही है। इस घटना से बैंक को लाखों का नुकसान पहुंचा है।
ये भी पढ़ें- शादी से एक महीने पहले युवक ने लगाई फांसी, मोबाइल के मैसेज देखकर चौंकी पुलिस
रविवार सुबह लगभग सात बजे के आसपास राहगीरों ने बैंक से धुआं निकलता देखा। उन्होंने इसकी सूचना बैंक सुरक्षा गार्ड जमुना तिवारी को दी। उसके बाद मौके पर पहुंचे जमुना तिवारी ने तत्काल मामले की सूचना प्रबंधन के अलावा जिला प्रशासन और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, जहां दो घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया, लेकिन आग बुझाने तक बैंक का सारा सामान जलकर खाक हो गया। बैंक की सीलिंग के अलावा कंप्यूटर सिस्टम अन्य उपकरण खराब हुए हैं। घटनास्थल पर पहुंचे बैंक मैनेजर का आग को बुझाने के प्रयास के दौरान उनका हाथ झुलस गया। वहीं बैंक मैनेजर ने कैश पूरी तरह सुरक्षित बताया है। उन्होंने बताया कि फायर ऑडिट अभी दो महीने पहले ही कराई गई थी।
ये भी पढ़ें- हनुमान जयंती पर माहौल बिगाड़ने की साजिश, शोभायात्रा मार्ग पर बीच सड़क मिले मांस के टुकड़े
घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन आग पर काबू पाने का लगातार प्रयास किया गया। बैंक जिस स्थान पर संचालित है। उसके समीप ही रहवास बस्ती भी स्थित है, जिसके कारण आग के फैलने का खतरा बना हुआ था। जानकारी मिलने के बाद ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर के सक्रिय हो गई। इसके बाद आग बुझने पर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।