देश भर में जारी गणतंत्र दिवस की तैयारियों के बीच मध्यप्रदेश की खरगोन जिला पुलिस को अवैध हथियारों की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। अवैध हथियारों का गढ़ बन चुके निमाड़ के सिगनूर क्षेत्र में, भिंड जिले से हथियार खरीदने आये दो नाबालिग सहित तीन हथियार तस्करों को, अवैद्ध हथियार खरीदकर वापस लौटते समय खरगोन की कोतवाली थाना पुलिस ने धर दबोचा है। वहीं आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने करीब 4 लाख रुपये मूल्य के कुल 20 हथियार, जिनमें 10 पिस्टल और 10 देशी कट्टे जब्त किए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर जुलवानिया रोड पर नाकाबंदी कर, रवि जिनिंग के समीप से तीनों आरोपियों को पकड़ा था, जिनके हाथ की थैली ओर पीठ पर टंगे पिट्ठू बेग की तलाशी में ये हथियार बरामद हुए हैं। उसके बाद पूछताछ में आरोपी अभिषेक भदौरिया सहित, दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी हथियार लेकर भिंड जाने की तैयारी में थे। वहीं, जब्त हथियार किससे खरीदे गए और इन हथियारों का इस्तेमाल कहां होना था, इसको लेकर पुलिस की पूछताछ जारी है।
इस तरह पकड़ाये हथियार तस्कर
इधर मामले का खुलासा करते हुए खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने बताया कि इस समय पुलिस का अवैध हथियारों के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार चल रहा है और इसी के चलते शनिवार को अवैध हथियारों की तस्करी को लेकर बड़ा प्रहार करते हुए हथियारों की बड़ी खेप पकड़ी गई है। शहर के कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हथियार तस्करों का एक ग्रुप सिगनूर क्षेत्र से हथियार खरीद कर, जुलवानिया रोड से होते हुए जिले से बाहर जाने की तैयारी कर रहा है, जिसके बाद इस जानकारी पर तुरंत कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने जुलवानिया रोड से तीन युवकों को पकड़ा है। इनमें से दो नाबालिग युवक 17 से 18 साल के हैं, जिनकी उम्र की भी जांच करवायी जा रही है।
न्यायालय में पेश करने की हो रही तैयारी
वहीं उन्होंने बताया कि जब पकड़े गए इन तीनों लोगों की जांच की गई तो इनके कब्जे से 20 हथियार बरामद किए गए, जिनमें से 10 देशी पिस्टल हैं, जिनकी बाजार कीमत करीब ढाई लाख रुपये है। साथ ही 10 देशी कट्टे हैं, जिनकी बाजार कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है। इस तरह जप्त हुए हथियारों की कुल बाजार कीमत करीब 4 लाख के आसपास है, जिसके बाद अब तीनों आरोपियों को पकड़ कर, न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।