{"_id":"67a71bc2469cbf09f70c1d25","slug":"khargone-angry-at-abuse-during-drinking-friends-killed-their-friend-then-showed-it-as-an-accident-khandwa-news-c-1-1-noi1224-2605704-2025-02-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"Khargone: शराब पीने के दौरान हुए विवाद में दोस्तों ने की हत्या, फिर हादसे का नाम देने के लिए रचा ड्रामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khargone: शराब पीने के दौरान हुए विवाद में दोस्तों ने की हत्या, फिर हादसे का नाम देने के लिए रचा ड्रामा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Sat, 08 Feb 2025 03:42 PM IST
पुलिस ने जिले के बड़वाह थाना अंतर्गत ग्राम बेलसर में हुई हत्या को सड़क दुर्घटना दिखाने की कोशिश का खुलासा 24 घंटे के भीतर ही कर दिया है। यहां मिली एक युवक की लाश को पास ही पड़ी उसकी बाइक के जरिये सड़क हादसा दिखाने की कोशिश की गई थी लेकिन मृतक के सिर पर चोट के निशान और जेब में रखी चाबी से पुलिस की शंका हत्या को लेकर बढ़ गई थी।
बड़वाह पुलिस ने इसी संदेह के आधार पर परिजनों से जानकारी जुटाकर अपनी जांच शुरू की थी, जिसमें मृतक प्रकाश दोपहर में अपने घर से बाइक सुधरवाने का कहकर निकला था। इसके बाद उसे साथ में मजदूरी करने वाले अपने दो दोस्तों के साथ शराब पीते हुए देखा गया था, जिनसे पूछताछ के बाद हत्या के दोनों आरोपी, मृतक के दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । पुलिस के अनुसार शराब के नशे में गाली-गलौज करने पर हुए विवाद में दोनों आरोपियों ने इस हत्या को अंजाम दिया था।
इधर इस मामले का खुलासा करते हुए बड़वाह थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस को गौशाला के पास वाले कच्चे मार्ग पर प्रकाश राजपूत का मृत शरीर पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो मृतक की मोटर साइकिल और चप्पल वगैरह वहीं पर पड़ी हुई थी। घटना प्रारंभिक रूप में संदिग्ध नजर आ रही थी, इसके बाद पंचनामा बनाकर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया। यहां पीएम रिपोर्ट में भी डॉक्टर ने मृतक के शरीर में आई कई सारी अंदरूनी चोटों के चलते, उसकी मृत्यु होना बताया। जिसके बाद पुलिस ने गांव के लोगों से पूछताछ शुरू की। इस दौरान कई लोगों ने मृतक को घटना के पहले उसके दो अन्य साथियों के साथ देखा होना बताया था। साथ ही कइयों ने इन्हें एकसाथ शराब पीते हुए देखा और कुछ ने आपस में विवाद करते भी देखा था।
इधर टीआई राठौड़ ने बताया कि पुलिस ने इसी आधार पर अपनी जांच आगे बढ़ाते हुए दोनों संदेहियों कमलेश केवट और राजेश डुडवे निवासी बेलसर को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि शराब पीने के दौरान तीनों में झगड़ा हुआ था। इस दौरान मृतक ने इन दोनों को गालियां दी थीं, जिससे नाराज होकर दोनों ने ही उसे लात-घूंसे और बिजली के कामों में उपयोग होने वाले इलेक्ट्रिक प्लायर और चप्पल से मारा था, जिससे उसे अंदरूनी चोटें आई थीं और उसकी मौत हो गई।
गुनाह कबूल करने के बाद दोनों हत्यारों राजेश और कमलेश को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हुआ चप्पल और प्लायर भी जब्त कर लिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।