{"_id":"67921d2d375db1b03b006ab7","slug":"khargone-cabinet-meeting-will-be-held-in-maheshwar-meeting-place-is-being-prepared-on-the-lines-of-the-fort-khandwa-news-c-1-1-noi1224-2550942-2025-01-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"Khargone: कल महेश्वर में होगी कैबिनेट की अहम बैठक, किले की तर्ज पर बैठक स्थल को विशेष डोम से किया जा रहा तैयार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khargone: कल महेश्वर में होगी कैबिनेट की अहम बैठक, किले की तर्ज पर बैठक स्थल को विशेष डोम से किया जा रहा तैयार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Thu, 23 Jan 2025 05:05 PM IST
Link Copied
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की पवित्र नगरी महेश्वर में लोकमाता देवी अहिल्या बाई की 300वीं जन्म जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर शुक्रवार 24 जनवरी को प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा, अपनी सरकार की एक महत्वपूर्ण केबिनेट बैठक का आयोजन महेश्वर में किया जा रहा है।
बैठक को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अगुवाई में व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। बता दें कि जिले के महेश्वर में आयोजित होने वाली कैबिनेट बैठक के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मंत्रिमंडल के सदस्य तो महेश्वर पहुंचेंगे ही, साथ ही इस बैठक के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन एवं प्रदेश के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी खरगोन पहुंचेंगे।
सीएम और मंत्री करेंगे किले का भृमण
तय कार्यक्रम के अनुसार मंत्रिमंडल की इस कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं मंत्रिमंडल के सदस्य, महेश्वर किले का भृमण भी करेंगे। जहां पहुंचकर वे राजगादी पर पुष्प अर्पित कर देवी अहिल्या मां की प्रतिमा के दर्शन करेंगे। इसके पश्चात अहिल्या घाट पहुंचकर मां नर्मदा की पूजा अर्चना की जाएगी, और मां नर्मदा को चुनरी अर्पण किया जाएगा। देवी अहिल्या बाई और मां नर्मदा का आशीर्वाद लेकर मुख्यमंत्री एवं मंत्रिमंडल के सदस्य कैबिनेट बैठक के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद वे अहिल्या घाट से एमपीटी के होटल नर्मदा रिट्रिट पहुंचेंगे।
एक हजार करोड़ के विकास कार्यों का होगा लोकार्पण
सीएम और मंत्रिमंडल के दौरे को देखते हुए इस होटल के बाहरी रूप को किसी किले की तरह ही रूप दिया गया है। इधर कैबिनेट बैठक के स्थल पर भी किलानुमा ही डोम लगाया गया है। वहीं कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंडलेश्वर में एक हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इनमें मंडलेश्वर जानापाव उद्वहन सिंचाई परियोजना जो कि करीब 774 करोड़ रुपये की है, उसका भी शिलान्यास शामिल है। इस दौरान सीएम डाॅ. यादव मंडलेश्वर में जनसभा को संबोधित भी करेंगे।
कैबिनेट बैठक स्थल को किया विशेष डोम से सुसज्जित
तय कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंडलेश्वर में माधव आश्रम न्यास गौशाला भी जाएंगे। इधर महेश्वर में कैबिनेट की बैठक को लेकर खरगोन कलेक्टर कर्मवीर शर्मा का कहना है कि जिले के लिए हर्ष का विषय है कि महेश्वर में माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक होने जा रही है। बैठक स्थल को किले परिसर के रूप में डोम टेंट लगाकर तैयार किया जा रहा है। कैबिनेट बैठक स्थल को विशेष डोम से सुसज्जित किया गया है। महेश्वर में बैठक होना गौरव का विषय है। व्यापक स्तर पर देवी अहिल्याबाई को समर्पित इस बैठक की तैयारी की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।