{"_id":"678c75fece11f40d240a6743","slug":"khargone-digvijay-said-in-saurabh-sharma-case-three-agencies-central-and-state-government-also-failed-to-find-him-khandwa-news-c-1-1-noi1224-2536439-2025-01-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Khargone: दिग्विजय बोले-अरुण के सवाल पर ध्यान दें CM, सौरभ को 3 एजेंसी, केंद्र और राज्य सरकार ढूंढने में असफल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khargone: दिग्विजय बोले-अरुण के सवाल पर ध्यान दें CM, सौरभ को 3 एजेंसी, केंद्र और राज्य सरकार ढूंढने में असफल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Sun, 19 Jan 2025 12:18 PM IST
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह शनिवार देर शाम खरगोन पहुंचे। इस दौरान वे भगवानपुरा क्षेत्र से विधायक केदार सिंह डावर के गृहग्राम सांघवी में होने वाले इंदल समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीएम ने मांदल की थाप पर आदिवासियों के साथ जमकर डांस किया। वहीं, मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से सामंजस्य नहीं बैठा पाने की अटकलों को गलत बताया। साथ ही दिल्ली विधानसभा चुनाव और प्रयागराज कुंभ में जाने के साथ ही भोपाल गैस कांड पर भी खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के ट्वीट कर उठाए 10 सवालों पर सीएम डॉ. मोहन यादव को ध्यान देने की सलाह भी दे डाली।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर कहा कि कांग्रेस हर चुनाव मजबूती और विचारधारा के आधार पर लड़ती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपने वक्तव्यों में सब कुछ स्पष्ट कर दिया है, जिसका असर भी हो रहा है। प्रयागराज कुंभ में उनके या राहुल और प्रियंका गांधी के जाने के सवाल पर दिग्विजय ने कहा कि यह हर व्यक्ति की अपनी-अपनी आस्था का प्रश्न है।
भोपाल गैस कांड पर राज्य सरकार को सतर्क रहने की सलाह
भोपाल गैस कांड से जुड़े जहरीले कचरे को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि राज्य सरकार को हर परिस्थिति की जांच के बाद ही निर्णय लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि भोपाल के जहरीले कचरे को पीथमपुर में डालने का औचित्य समझ में नहीं आता।
सौरभ शर्मा मामले पर सवाल
सौरभ शर्मा से जुड़े मामले पर उन्होंने कहा कि वह एक मामूली सिपाही था, लेकिन बताया जा रहा है कि पकड़ा गया सारा सोना और 23 करोड़ रुपए नकद उसका था। इस मामले में तीन एजेंसियां, केंद्र और राज्य सरकार भी उसे ढूंढने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन अब तक असफल रही हैं। उन्होंने कहा कि अरुण यादव ने इससे जुड़े 10 सवाल मुख्यमंत्री से पूछे हैं, जिनका उन्हें जवाब देना चाहिए।
ऑर्गेनिक कॉटन स्कैम की अंतरराष्ट्रीय बदनामी
दिग्विजय सिंह ने बीटी कॉटन से जुड़ी शिकायत का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री विजय गोयल का पत्र उन्हें प्राप्त हुआ था, जिसमें ऑर्गेनिक कॉटन स्कैम की शिकायतें थीं। उन्होंने इस घोटाले को बहुत बड़ा बताया और कहा कि इसने न केवल मध्यप्रदेश, बल्कि पूरे देश को अंतरराष्ट्रीय बाजार में बदनाम किया है। उन्होंने कहा कि खरगोन में कोई ऑर्गेनिक कॉटन की खेती नहीं करता, फिर भी झूठे मामले बनाए गए और सब्सिडी ली गई। इसका नतीजा यह हुआ कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को ब्लैकलिस्ट किया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।