मध्य प्रदेश के निमाड़ अंचल में एक ओर जहां किसान बड़ी संख्या में अपनी उपज लेकर मंडी में बेचने आ रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर इन मंडियों और उनके आसपास के क्षेत्रों में चोर गिरोह भी सक्रिय नजर आ रहे हैं, जो मौका मिलते ही किसानों की लाई हुई फसल पर हाथ साफ कर फरार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला निमाड़ के खरगोन जिले की भीकनगांव मंडी में सामने आया, जहां एक किसान का चार पहिया वाहन और उसमें रखी 30 क्विंटल सोयाबीन की फसल चोरों ने मात्र 15 मिनट में गायब कर दी।
हालांकि, जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और घेराबंदी कर मात्र 3 घंटे के भीतर ही वाहन और उसमें रखी सोयाबीन के साथ आरोपी को धर दबोचा। बताया जा रहा है कि किसान की चोरी हुई सोयाबीन की फसल की कीमत करीब एक लाख बीस हजार रुपये थी, वहीं चोरी हुआ टेम्पो वाहन करीब ग्यारह लाख रुपये का था। वाहन और फसल वापस मिलने से किसान के चेहरे पर खुशी लौट आई।
खरगोन जिले के भीकनगांव थाना अंतर्गत भीकनगांव मंडी से चोरी हुए टेम्पो वाहन सहित उसमें रखी 30 क्विंटल सोयाबीन की फसल को महज तीन घंटे में पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। मामले का खुलासा करते हुए भीकनगांव थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर ने बताया कि जलगांव, महाराष्ट्र के पाल जिला निवासी किसान गंगाराम पिता सुपडु जाधव ने पुलिस थाने में सूचना दी थी कि वे चार पहिया वाहन टेम्पो में तीस क्विंटल सोयाबीन लेकर अनाज मंडी में आए थे। उन्होंने टेम्पो को मंडी गेट के सामने खड़ा किया और पास के होटल में चाय पीने गए थे। जब वापस लौटे तो टेम्पो वहां से गायब था।
घेराबंदी कर पकड़ा
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया और घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों से जानकारी जुटाई। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने टेल्को जिनिंग के पास के कच्चे मार्ग पर घेराबंदी कर चोरी गए किसान के टेम्पो के साथ फरार हो रहे एक व्यक्ति को पकड़ा, जिसने अपना नाम रितेश पिता कैलाश निवासी भीकनगांव बताया। आरोपी से करीब ग्यारह लाख रुपये का टेम्पो और एक लाख बीस हजार रुपये की कीमत की सोयाबीन बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। इधर, खरगोन एसपी धर्मराज मीना ने इस पुलिस टीम को नकद पांच हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।