Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Shahdol News: Four people died in a few hours in Shahdol, due to electrocution and road accident.
{"_id":"671e4cd4e4740886e1062408","slug":"three-died-due-to-electrocution-and-four-died-in-a-road-accident-within-a-few-hours-four-people-lost-their-lives-shahdol-news-c-1-1-noi1220-2260401-2024-10-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: शहडोल में चंद घंटों में चार लोगों की मौत, करंट की चपेट में आने और सड़क हादसे में गई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: शहडोल में चंद घंटों में चार लोगों की मौत, करंट की चपेट में आने और सड़क हादसे में गई जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Sun, 27 Oct 2024 08:42 PM IST
शहडोल जिले में रविवार को चंद घंटे के अंतराल में हुए अलग-अलग हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। इनमें जैतपुर थाना क्षेत्र में दो घटना हुई, जबकि सीधी थाना क्षेत्र में तीसरी घटना हुई। जैतपुर व सीधी थाना क्षेत्र में करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि सड़क दुर्घटना में एक अन्य व्यक्ति की मौत जैतपुर थाना क्षेत्र में हुई। इस तरह तीन हादसे में कुछ घंटे के अंदर चार लोगों ने अपनी जान गवां दी। सभी मामलों की पुलिस द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है।
जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नौगवां में पहली घटना हुई। जहां गांव में नल-जल योजना के लिए लगाए गए समर्सिबल पम्प को सुधारते समय दो लोग करंट की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान पुरुषोत्तम कोरी तथा प्रशांत कोरी के रूप में हुई है। मृतक आपस में पिता-पुत्र हैं। दोनों पम्प के मैकेनिक हैं और यहां नल जल योजना के तहत लगे समर्सिबल पम्प में आई खराबी को सुधारने के लिए आए थे। पता चला है कि ग्राम नौगवां पंचायत भवन के समीप नल जल योजना के तहत पानी सप्लाई के लिए लगाए गए समर्सिबल पम्प खराब होने के बाद सुधार हेतु दोनों मिस्त्री यहां बुलाए गए थे। वह दोनों पम्प को बाहर निकाल रहे थे, इसी दौरान पम्प में लगा लोहे का पाइप बगल से गुजरी हाई टेंशन लाइन में टच हो गया। इससे दोनों करंट की चपेट में आ गए। हाई वोल्टेज करंट ने पिता-पुत्र को मौत की नींद में सुला दिया। जबकि सुधार कार्य में उनके सहयोग के लिए मौजूद एक अन्य व्यक्ति सुखबीर सिंह गोंड बुरी तरह झुलस गया, जिसे गंभीर हालत में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
दूसरा हादसा जैतपुर थाना क्षेत्र के ही ग्राम चकौडिया व भैंसाताल के बीच हुई, जिसमें एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। इससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लाल सिंह पिता रमेश सिंह (40) निवासी चिरई पानी थाना जैतपुर दानदाई मंदिर में पूजा अर्चना करके मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। उसके साथ पीछे उसकी 20 वर्षीय पुत्री भी बैठी हुई थी। इसी दौरान ग्राम चकौडिया व भैंसाताल के बीच बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे महुआ के पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठी उसकी पुत्री को मामूली चोट आई है। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई।
एक अन्य घटना जिले के सीधी थाना क्षेत्र के ग्राम पोंड़ी निवासी एक मजदूर की ग्राम चरहेट में निर्माणाधीन मकान में मजदूरी के दौरान करंट लगने से मौत हो गई उसका नाम जगदीश यादव बताया जा रहा है। इस सम्बन्ध में जब सीधी थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि घटना के बाद मजदूर को जैसिंहनगर अस्पताल ले जाया गया था ,वही उसकी मौत हुई है। मुझे अभी मृतक का नाम नहीं पता और न ही जिसके घर में यह हादसा हुआ उसकी कोई जानकारी है। कल सूचना आने के बाद जानकारी उपलब्ध हो पाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।