दौसा सहित राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव प्रचार अब जोरों पर है। पार्टी चाहे कांग्रेस हो या भाजपा, सभी अपने-अपने स्तर पर चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को दौसा से कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा की नामांकन सभा में पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने गमछा घुमा-घुमाकर डांस किया और चुनावी महफिल में वाहवाही लूटी तो कल लवाण में प्रचार के दौरान राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा मतदाताओं के बीच डांस करते हुए नजर आए।
डॉ. किरोड़ीलाल मीणा अपने चिर-परिचित अंदाज में लोकगीतों पर नाचने के लिए जाने जाते हैं। लवाण में भी ऐसा ही कुछ हुआ जहां महिला मतदाताओं के गीतों पर किरोड़ी खुद को रोक नहीं पाए और कुर्सी से खड़े होकर नाचने लगे। गौरतलब है कि किरोड़ी के छोटे भाई जगमोहन मीणा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा टिकट पर दौसा विधानसभा सीट से उपचुनाव में प्रत्याशी हैं।
लवाण गांव में महिलाओं ने लोकगीत के जरिए किरोड़ी बाबा को खरा सोना बताते हुए सच्चा और अच्छे व्यक्तित्व का धनी बताया।
मतदाताओं के बीच में नाचते हुए मंत्री किरोड़ी लाल- फोटो : credit
मतदाताओं के बीच में नाचते हुए मंत्री किरोड़ी लाल- फोटो : credit