मध्यप्रदेश में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे अब नगर पालिका के सीएमओ तक पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार देर रात खरगोन जिले के भीकनगांव नगर पालिका में सीएमओ रविकांत बगदरे के साथ पेश आया। जब वे देर रात इंदौर से वापस भीकनगांव अपने निवास की ओर लौट रहे थे।
इस दौरान भीकनगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले घोड़वा घाट के समीप उन पर अज्ञात नकाबपोश बदमाश ने हमला कर दिया। हालांकि, गनीमत रही कि हमले में सीएमओ और उनका ड्राइवर बाल-बाल बच गए। लेकिन उनकी गाड़ी का बोनट और कांच क्षतिग्रस्त हुआ है। इसके बाद तुरंत मौके पर पहुंची भीकनगांव पुलिस उन्हें सुरक्षित थाने तक लेकर आई और फिलहाल अज्ञात हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है। वहीं, बताया जा रहा है कि सीएमओ के निवास पर भी ईंट के टुकड़े फेके गए हैं, जिसको लेकर भी पुलिस की जांच जारी है और पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर घटना की तफ्तीश करने में जुटी है।
इधर, घटना को लेकर सीएमओ बगदरे ने बताया कि एक अज्ञात नकाबपोश बदमाश के द्वारा उनकी गाड़ी पर बहुत तेजी से पत्थर के द्वारा हमला किया गया था, जिसमें गाड़ी का बोनट और कांच छतिग्रस्त हुआ है। लेकिन गनीमत रही कि ड्राइवर की सूझबूझ से गाड़ी नियंत्रित रही। इसके बाद इस घटना की सूचना उन्होंने तत्काल भीकनगांव थाना प्रभारी को भी दी थी, जिनके द्वारा भेजी गई पुलिस टीम उन्हें सुरक्षा के साथ थाने तक लेकर आई थी, जिसके बाद अभी भी वे थाने पर उसी संबंध में आये हैं।
थाना प्रभारी कर रहे पूरे मामले की जांच
वहीं, उन्होंने बताया कि उनके द्वारा एक किराए का निवास भी लिया गया है, जिस पर भी कुछ अज्ञात बदमाशों के द्वारा ईंट के टुकड़े फेके गए हैं। हालांकि, यह कब फेंके गए हैं, इसकी अभी उन्हें जानकारी नहीं है। इसको लेकर भी उन्होंने थाना प्रभारी को बताया है कि इसकी जांच करवाई जाए। साथ ही जब उनसे पूछा गया कि परिषद सदस्यों के द्वारा भी उनकी शिकायत जिला कलेक्टर को की गई थी तो इसको लेकर परिषद सदस्यों पर भी किसी तरह की शंका व्यक्त की जा रही है क्या, जिस पर उन्होंने बताया कि इसको लेकर भी थाना प्रभारी को उन्होंने बता दिया है और वह इसकी जांच कर रहे हैं।

भीकनगांव सीएमओ पर अज्ञात नकाबपोश बदमाश ने किया हमला

घर पर फेंके पत्थर