भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब देशभर में प्रार्थनाओं का दौर जारी है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की धार्मिक तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में स्थित चतुर्थ ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में भारतीय सेना के लिए विशेष अनुष्ठान हुआ है। इससे पहले पहलगाम हमले में मारे गए देश के नागरिकों के लिए भी जप अनुष्ठान और जलाभिषेक किया गया है और उन निहत्थे नागरिकों के लिए मोक्ष प्राप्ति की कामना की गई। इसके बाद भगवान ओंकारेश्वर का विशेष पूजन किया गया।
ये भी पढ़ें:
सीएम आज करेंगे जनजातीय शिल्प ग्राम महोत्सव का शुभारंभ, रवींद्र भवन में होगा तीन दिवसीय महोत्सव
ओंकारेश्वर मंदिर के पुरोहित पंडित डंकेश्वर दीक्षित ने बताया कि विशेष पूजन के दौरान कामना की गई कि भारतीय सेना को हर मोर्चे पर विजय प्राप्त हो और जहां भी हमारी सेना खड़ी हो, वहां हमारा तिरंगा शान से लहराए। साथ ही, 51 शक्तिपीठों में शामिल पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश स्थित हिंगलाज माता मंदिर और अन्य शक्तिपीठों तक कॉरिडोर बनाने की भी प्रार्थना की गई है, जिससे भारतवासी भी उन शक्तिपीठों के दर्शन का आनंद ले सकें। इसके साथ ही कामना की गई कि भगवान ओंकारेश्वर हमारे देश की तरक्की और उन्नति करें, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान ओंकारेश्वर खूब ताकत प्रदान करें, जिससे आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने वाले पाकिस्तान को वे उचित सबक सिखा सकें और हमारे भारत का नाम रोशन कर सकें।
ये भी पढ़ें:
मध्य प्रदेश में आज भी आंधी, बारिश और गरज-चमक का अलर्ट, पूरे प्रदेश में बदला रहेगा मौसम
वहीं, पुरोहित पंडित डंकेश्वर दीक्षित ने कहा कि हमारी सेना ने पराक्रम दिखाते हुए ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पहलगाम हमले का बदला लिया है। ओंकारेश्वर भगवान की विशेष पूजा-अर्चना कर हमने भारतीय सेना की हमेशा विजय होने की कामना की है। इस कार्य के लिए भारत सरकार को भी बधाई देते हुए, हमने भोले बाबा से यह प्रार्थना की है कि जल्दी ही हमारी सेना पीओके को भारत में मिलाकर 51 शक्तिपीठों में शामिल हिंगलाज माता मंदिर को भी भारत में शामिल करे।