मध्य प्रदेश के खंडवा जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूर गुरुवार देर शाम हुई चाकूबाजी की घटना में दो लोग घायल हो गए। वहीं, इनके एक विकलांग साथी के साथ भी मारपीट किए जाने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर छोटा बोरगांव से खंडवा की ओर आ रहे थे। इस दौरान सड़क पर खड़े कुछ शराबी लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया, इसी बीच अचानक एक शराबी युवक ने चाकू से बाइक सवार युवक पर वार कर दिया। बाइक पर बैठे दूसरे साथी ने उसे बचाने की कोशिश की तो शराबी युवक ने उसे भी चाकू मार दिया। साथ ही तीसरे दिव्यांग साथी के साथ मारपीट की गई। हमले में घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया। इधर, घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में घायलों के परिजन और पुलिस अस्पताल पहुंची। गंभीर घायल सोहेल सीगड़ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोहेल की कमर में चाकू का घाव है।
ये भी पढ़ें:
मध्य प्रदेश में आज भी जारी रहेगा आंधी-बारिश का दौर, 21 जिलों में अलर्ट, कल से बढ़ेगी गर्मी
खंडवा के कहारवाड़ी क्षेत्र के रहने वाले बाइक सवार युवक सोहेल सीगड़ ने बताया कि वे हमेशा की तरह गुरुवार को ग्राम खिराला से वापस घर की ओर आ रहे थे। इस बीच छोटा बोरगांव में सड़क पर खड़े कुछ युवकों ने अचानक विवाद कर चाकू से हमला कर दिया। इलाज कर रहे डॉक्टरों के अनुसार, सोहेल को गंभीर चोट आई है, उसे 12 टांके लगाए गए हैं।
ये भी पढ़ें:
अवैध कॉलोनियों और शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया, जिला प्रशासन ने तीन एकड़ जमीन मुक्त कराई
इस दौरान दूसरा घायल युवक जाकिर पठान और उनका तीसरा दिव्यांग साथी मोहसिन राजा पदम नगर थाना पहुंचे। जहां थाना प्रभारी प्रवीण आर्य ने घायल जाकिर के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। आरोपी की पहचान ग्राम सिरपुर निवासी आयुष ठाकुर के रूप में की गई। पुलिस ने चाकूबाज आयुष पर मारपीट, जान से मारने की धमकी देने और गाली-गलौज करने के साथ ही धारा 109 (1) हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। पूरे मामले की जांच पदम नगर थाना द्वारा की जा रही है।