खरगोन जिले की कसरावद थाना पुलिस को नगर में बीते दिनों हुई तीन चोरियों का खुलासा करने मे बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल पुलिस ने शुक्रवार को हुई एक बाइक चोरी के मामले में तफ्तीश शुरू की थी। जिसमें पकड़ाये चोरों ने पिछले साल की भी दो चोरियां करना कबूल कर लिया। वहीं इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी एक नाबालिग बालक को पकड़ा है, जिसकी मदद से एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद दोनो ही आरोपियों से तीनों चोरियों के दौरान चुराया गया माल भी बरामद हुआ है। जिसकी कुल कीमत करीब 46 हजार रु बताई जा रही है। वहीं दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
खरगोन जिले के कसरावद नगर की श्रीनगर कालोनी में रहने वाले नीरज कहार को मोटर साइकिल बजाज सिटी 100 कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गया। जिसकी जानकारी थाना कसरावद को मिलने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। क्षेत्र में हो रही चोरी की लगातार घटनाओं को देखते हुए एक पुलिस टीम का गठन कर मौके पर रवाना किया गया। इस टीम ने आसपास के क्षेत्र एंव सभी संभावित रास्तों के सीसीटीव्ही कैमरे खंगाले। इस बीच घटना स्थल पर कुछ संदिग्धों को चिन्हित किया गया, जिसके बाद इन संदिग्धों की जानकारी निकालने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जिसमें मालूम चला कि, संदिग्ध युवक वार्ड क्रमांक 5 कसरावद का रहने वाला 17 वर्षीय विधि विरुद्ध बालक है। जिससे पूछताछ में उसने अपने साथी आरोपी राहुल के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया।
पढ़ें: बिजली सप्लाई बंद होने से नाराज हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष, कर्मचारी को लात-घूंसों से पीटा, मामला दर्ज
जिसके बाद दबिश देकर राहुल को भी गिरफ्तार कर दोनों से पूछताछ की गई। जिसमें उन्होंने पिछले साल नवंबर मे भीलट देव मन्दिर से चांदी का मूकुट और शाहवाद मोहल्ला कसरावद से एक खेत के कुए से एक पानी की मोटर चुराना भी स्वीकार किया। पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकल कीमती लगभग 30 हजार रुपये पानी की मोटर कीमती लगभग 9 हजार रुपये और मंदिर से चोरी किया चांदी का मुकुट कीमती लगभग 7 हजार रु को जप्त कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।