{"_id":"6815f1e9598a8126d8024326","slug":"video-speed-wreaks-havoc-in-kaulapur-bhadohi-bike-hits-carpet-weaver-he-dies-family-members-inconsolable-2025-05-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"भदोही के कौलापुर में तेज रफ्तार का कहर, बाइक ने मारी टक्कर, कालीन बुनकर की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भदोही के कौलापुर में तेज रफ्तार का कहर, बाइक ने मारी टक्कर, कालीन बुनकर की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के कौलापुर-सेमराध मार्ग पर इब्राहिमपुर गांव के पास शुक्रवार की देर रात बाइक की चपेट में आने से कालीन बुनकर रमाशंकर (62) की मौत हो गई। वह घर से अपनी पाही पर पैदल जा रहे थे। ग्रामीणों को देख बाइक सवार बाइक वहीं छोड़कर भाग गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
कौलापुर गांव निवासी रमाशंकर कालीन बुनाई का काम करते थे। वह घर से करीब एक किमी दूर स्थित पाही पर प्रतिदिन रात खाना खाने के बाद जाते। शुक्रवार को रात करीब 10 बजे खाना आदि खाकर पत्नी सरस्वती के साथ पैदल पाही पर जा रहे थे। इब्राहिमपुर के समीप पीछे से आ रही बाइक ने टक्कर मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य गोपीगंज लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों की भीड़ देखकर बाइक सवार अपनी बाइक को वहीं छोड़कर भाग गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार को दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा। मृतक के दो बेटे हैं, जिसमें एक की शादी कर चुका है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।