रीवा रेंज पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन प्रहार 2.0” के तहत एक और बड़ी सफलता मिली है। मैहर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 21.650 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब ₹2.5 लाख बताई जा रही है। इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन अंतरजिला तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (MP 19 ZJ 2302) भी जब्त कर ली है। यह पूरी कार्रवाई रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत के निर्देशन और मैहर एसपी अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में की गई।
कटनी से मैहर ला रहे थे गांजा, मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी
मैहर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि तीन व्यक्ति कटनी जिले से मोटरसाइकिल पर गांजा लेकर मैहर की ओर आ रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली थाना प्रभारी ने टीम गठित कर इंडियन कॉफी हाउस के पास घेराबंदी की थोड़ी देर बाद, मुखबिर द्वारा बताई गई मोटरसाइकिल पर तीन युवक कटनी हाईवे से मैहर कस्बे में प्रवेश करते नजर आए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस टीम ने पीछा करते हुए ब्रिज के नीचे भट्ठा के पास तीनों को घेरकर पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें- हामिद ने 'कश्यप' बनकर तबाह कर दी नाबालिग की जिंदगी, मां और बुआ की मदद से खेला घिनौना खेल
तीन बैग से बरामद हुआ 21.650 किलो गांजा
पुलिस ने जब तीनों के पास मौजूद बैगों की तलाशी ली, तो उनमें से कुल 21.650 किलोग्राम अवैध गांजा मिला मौके पर ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया और गांजा तथा मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार की गई है जिनमें सनत कुमार पटेल (26 वर्ष) निवासी ग्राम मढ़करा, थाना रामनगर,अवनीश पटेल (27 वर्ष) निवासी ग्राम मढ़करा, थाना रामनगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।