नववर्ष की पहली सुबह मैहर में श्रद्धा और भक्ति की रोशनी के साथ हुई। जब देश के कई हिस्सों में लोग जश्न और मनोरंजन में डूबे थे, तब आस्था की नगरी मैहर में हजारों श्रद्धालु मां शारदा के चरणों में शीश नवाने पहुंचे। नये साल के पहले दिन मां शारदा के दर्शन कर भक्तों ने सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की। 31 दिसंबर की शाम से ही मैहर में श्रद्धालुओं की आमद शुरू हो गई थी। रात भर मंदिर मार्ग, सीढ़ियों और रोपवे क्षेत्र में भक्तों की चहल-पहल बनी रही, जो सुबह होते-होते विशाल भीड़ में तब्दील हो गई।
देश के कोने-कोने से पहुंचे भक्त
नववर्ष के अवसर पर मध्य प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों से श्रद्धालु मैहर पहुंचे। भक्तों का विश्वास है कि वर्ष की शुरुआत मां शारदा के दर्शन से करने पर पूरे साल जीवन में सकारात्मकता और सफलता बनी रहती है। इसी विश्वास के चलते मंदिर परिसर में सुबह से ही लंबी कतारें नजर आईं।
विशेष शृंगार और भक्तिमय अनुष्ठान
नये वर्ष के स्वागत में मां शारदा का भव्य शृंगार किया गया। भोर से ही मंदिर में पूजा-अर्चना, आरती और विशेष धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन हुआ। जैसे ही कपाट खुले, पूरा मंदिर परिसर “जय मां शारदा” के जयघोष से गूंज उठा और माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया।
प्रशासन मुस्तैद, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क रही। मंदिर परिसर, सीढ़ी मार्ग, रोपवे, पार्किंग स्थलों और प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था के लिए विशेष प्लान लागू किया गया है। वहीं, सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
सुविधाओं पर विशेष फोकस
प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए पेयजल, प्राथमिक उपचार, साफ-सफाई और व्यवस्थित दर्शन की पुख्ता व्यवस्था की है। होटल, ढाबा और दुकानों पर निगरानी रखते हुए स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रकार की मनमानी या अधिक वसूली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
300 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात
नववर्ष के अवसर पर भीड़ प्रबंधन को लेकर मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में 300 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। अलग-अलग रूट प्लान बनाकर यातायात को सुचारु रखा जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को बिना किसी परेशानी के दर्शन मिल सकें।
ये भी पढ़ें- Nushrat Bharucha: अभिनेत्री के महाकाल दर्शन पर मौलाना को आपत्ति क्यों? संतों ने याद दिलाया संविधान; कही ये बात
भक्ति और व्यवस्था का संतुलन
नववर्ष के मौके पर मैहर में आस्था और अनुशासन का अनूठा दृश्य देखने को मिला। मां शारदा के दर्शन कर लौटते श्रद्धालुओं के चेहरों पर संतोष और आस्था की झलक साफ दिखाई दी। प्रशासन की सतर्कता और व्यवस्थाओं ने इस धार्मिक आयोजन को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित बना दिया।