डिंडोरी जिले में पिछले 24 घंटों से हो रही मूसलधार बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। बाढ़ जैसे हालात में लोग जोखिम उठाकर रास्ते पार कर रहे हैं। ऐसी ही एक खतरनाक कोशिश बहेरा टोला इलाके में देखने को मिली, जहां एक युवक तेज बहाव वाले नाले को बाइक सहित पार करने की कोशिश में बह गया। गनीमत रही कि युवक ने साहस दिखाते हुए अपनी जान बचा ली। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
ये भी पढ़ें:
चौथी बार खोले गए बाणसागर डैम के आठ गेट, जलस्तर 81% के पार; लोगों से सतर्क रहने की अपील
जानकारी के अनुसार, बहेरा टोला क्षेत्र में एक युवक अपनी बाइक के साथ तेज बहाव वाले नाले को पार करने की कोशिश कर रहा था। बारिश के चलते नाले का जलस्तर काफी बढ़ चुका था और पानी बहुत तेज रफ्तार से बह रहा था। जैसे ही युवक बाइक लेकर नाले में उतरा, पानी के तेज बहाव ने उसे और उसकी बाइक को बहा दिया। हालांकि, कुछ दूरी तक बहने के बाद युवक ने खुद को संभाला और तैरकर बाहर निकलने में सफल रहा। गनीमत रही कि युवक को कोई गंभीर चोट नहीं आई। हालांकि, बाइक पानी में बह गई, जिसे बाद में स्थानीय लोगों की मदद से खोज निकाला गया। इस पूरे घटनाक्रम को वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह युवक पानी के तेज बहाव में फंस जाता है और फिर जान बचाकर बाहर निकलता है।
ये भी पढ़ें:
मां शारदा मंदिर रोपवे से गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाने की मांग, बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन
डिंडोरी जिले में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे नदी-नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। कई ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। प्रशासन की ओर से लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद कई लोग जान जोखिम में डालकर पानी से भरे रास्तों को पार कर रहे हैं। क्षेत्रीय एसडीएम ने बताया कि नालों और नदियों के पास बैरिकेडिंग लगाने और चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, प्रभावित गांवों में लगातार निगरानी रखी जा रही है।