मध्यप्रदेश के मंडला जिले में स्थित कान्हा नेशनल पार्क के पास ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने सभी को हैरान कर दिया। यहां दिनदहाड़े एक नहीं, बल्कि पूरे पांच बाघ एक साथ सड़क पार करते नजर आए। यह घटना किसी वाइल्डलाइफ डॉक्यूमेंट्री का दृश्य नहीं, बल्कि वास्तविकता है, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग दंग रह गए।
जानकारी के अनुसार, यह नज़ारा लमना, राता और गिदली-घुघवा वॉटरफॉल के बीच की सड़क पर देखने को मिला। दोपहर के समय कुछ लोग इस रास्ते से गुजर रहे थे, तभी अचानक जंगल से एक बाघ निकला और सड़क पार करने लगा। लोग उसे देखकर रुक गए, लेकिन कुछ ही क्षणों में उसके पीछे चार और बाघ दिखाई दिए। देखते ही देखते पांचों बाघों ने शांतिपूर्वक सड़क पार की और दूसरी ओर जंगल में समा गए।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह घटना कुछ ही सेकंड की थी, लेकिन जिसने भी इसे देखा, वह उस पल को कभी नहीं भूल पाएगा। कई लोगों ने इस दौरान मोबाइल से वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आगे-आगे एक बड़ा बाघ चल रहा है और उसके पीछे चार अन्य बाघ अनुशासन में चलते हुए सड़क पार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- कटेझिरिया जंगल में मुठभेड़, सर्चिंग टीम को देख नक्सलियों ने की फायरिंग, मौका मिलते ही हुए फरार
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया। विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से जंगल के रास्तों पर न जाएं और अपने मवेशियों को खुले में चराने से बचाएं। वनकर्मियों ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है ताकि बाघों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा सके। स्थानीय वन अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में बाघों की गतिविधि पहले भी दर्ज की गई है, लेकिन पांच बाघों का एक साथ सड़क पार करना बेहद दुर्लभ घटना है। संभावना जताई जा रही है कि यह बाघ परिवार हो सकता है, जिसमें एक वयस्क मादा अपने चार शावकों के साथ चल रही थी।
वन विभाग ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि ऐसे दृश्यों को देखकर आकर्षित न हों और किसी भी हालत में बाघों के करीब जाने या उनका पीछा करने की कोशिश न करें। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र बाघों का प्राकृतिक निवास है, इसलिए उनकी सुरक्षा और शांति बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।