जिले की भानपुरा थाना पुलिस ने एक्सप्रेस-वे और पवन चक्की पर किराये से वाहन लगाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 21 चार पहिया वाहन बरामद किए गए हैं।
भानपुरा थाना प्रभारी आरसी दांगी ने बताया कि मंदसौर जिले के भानपुरा, नीमच जिले के ग्रामीण इलाकों और राजस्थान के सीमावर्ती जिलों झालावाड़, कोटा और बूंदी के लोगों से आरोपी ने सोशल मीडिया पर झूठे विज्ञापन देकर ठगी की। वह एक्सप्रेस-वे और पवन चक्की पर वाहन किराये से लगाने और हर महीने अच्छी रकम देने का लालच देकर लोगों से भरोसा जीतता, फिर उनके वाहन लेकर फरार हो जाता था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए उपनिरीक्षक जोरसिंह डामोर और सहायक उपनिरीक्षक सुनील तोमर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। जांच के दौरान आरोपी रोहित मीणा (27 वर्ष) निवासी ग्राम कुकड़ेश्वरा, थाना भानपुरा को साइबर सेल और मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 316(2), 318(4) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें: Anuppur News: कोतमा में पदस्थ मजिस्ट्रेट के आवास पर हमला, बदमाशों ने पथराव कर दी जान से मारने की धमकी
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर कुल 21 वाहन बरामद किए, जिनमें 10 ट्रैक्टर, 3 ट्रॉली, 3 पिकअप, 1 ऑल्टो कार, 2 बोलेरो, 1 स्कॉर्पियो और 1 पानी का टैंकर शामिल हैं। इन वाहनों की कुल कीमत करीब एक करोड़ रुपये से अधिक बताई गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि उससे और भी धोखाधड़ी के मामलों की जानकारी ली जा सके।
टीआई आरसी दांगी ने बताया कि आरोपी रोहित मीणा 10वीं पास है और ग्राम बाबुल्दा में पिछले 4–5 वर्षाें से अंतरिक्ष ऑटो डील नाम से दुकान चलाता था, जो पिछले छह महीनों से बंद थी। आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सऐप के माध्यम से ग्रामीणों को आठ लेन और पवन चक्की प्रोजेक्ट में वाहन किराये पर लगाने का लालच देता था। लोगों से उनके वाहन किराये पर लेने के नाम पर लेता और बाद में औने-पौने दामों में बेच देता था।
जब वाहन स्वामी उससे संपर्क करने की कोशिश करते तो आरोपी मोबाइल बंद कर गायब हो जाता था। इस कारण कई किसान और वाहन मालिक न केवल वाहन के नुकसान से परेशान हैं बल्कि लोन की किश्तें भरने में भी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। यह मामला भानपुरा पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।