Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
Una The villagers of Dhandhri received the gift of a panchayat building MLA Sudarshan Singh Bablu inaugurated it
{"_id":"68fdf724d4ac186ff40efad7","slug":"video-una-the-villagers-of-dhandhri-received-the-gift-of-a-panchayat-building-mla-sudarshan-singh-bablu-inaugurated-it-2025-10-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: धंधड़ी के ग्रामीणों को मिली पंचायत भवन की सौगात, विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने किया शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: धंधड़ी के ग्रामीणों को मिली पंचायत भवन की सौगात, विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने किया शुभारंभ
चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र की नवगठित ग्राम पंचायत धंधड़ी के लोगों को रविवार को लंबे इंतज़ार के बाद अपना सामुदायिक पंचायत भवन मिल गया। विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने भवन के पहले मंज़िल का विधिवत शुभारंभ नारियल फोड़कर और पूजा-अर्चना के साथ किया। इस भवन के निर्माण के लिए पंचायती राज विभाग ने कुल 1 करोड़ 14 लाख रुपये स्वीकृत किए थे, जिनमें से पहली किश्त 42 लाख रुपये जारी की गई थी। इसी राशि से 41 लाख रुपये की लागत से भवन की पहली मंज़िल तैयार की गई है। विधायक ने कहा कि भवन में जल्द ही कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) भी स्थापित किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में भवन की दूसरी मंज़िल भी तैयार की जाएगी, जिसमें बहुउद्देशीय हाल बनेगा — यह पंचायत बैठकों, विवाह समारोहों और सामाजिक आयोजनों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। विधायक बबलू ने स्थानीय प्रधान प्रियदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि उनकी लगन और कार्यनिष्ठा से ही पंचायत भवन का निर्माण संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार अपनी सभी गारंटियों को पूरा करने की दिशा में कार्य कर रही है और चिंतपूर्णी क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य व मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि धंधड़ी स्कूल के पास 100 कनाल भूमि उपलब्ध है, जिस पर डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा ताकि क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। इस अवसर पर विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रविंद्र शर्मा, प्रधान प्रियदर्शनी, उपप्रधान मदन लाल, पूर्व बीडीसी चेयरमैन देवेंद्र लठ, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश कुमारी, एडवोकेट राकेश चौधरी, पूर्व प्रधान चरुड़ू राजेंद्र कुमार, आत्मा प्रोजेक्ट चेयरमैन सरबण सिंह ढिल्लों, प्रधान धुसाड़ा नीरू बाला, प्रधान ठठल अमन ज्योति, समाजसेवक अमती चौधरी, बीडीसी सदस्य तरसेम सिंह व राजकुमार, राजनीतिक सलाहकार राजकुमार गौतम, प्रधान नंदपुर श्रवण कुमार बिट्टू, केहर सिंह, जल शक्ति विभाग एसडीओ नीरज धीमान, पंचायती राज एसडीओ मनजीत सिंह, जेई राहुल, सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।