{"_id":"68fdfc4a598fe038680a0116","slug":"video-hamirpur-the-14th-state-level-master-games-competition-will-be-held-in-anu-2025-10-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: अणु में होगी 14वीं राज्य स्तरीय मास्टर खेलकूद प्रतियोगिता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: अणु में होगी 14वीं राज्य स्तरीय मास्टर खेलकूद प्रतियोगिता
मास्टर गेम्स एसोसिएशन के राज्य पदाधिकारियों की बैठक रविवार को सर्किट हाउस हमीरपुर में हुई। बैठक में 14वीं राज्य स्तरीय मास्टर खेलों के आयोजन को लेकर रूप रेखा तैयार की गई। एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ियों को पूणे में राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने जबकि जापान में प्रस्तावित वर्ल्ड मास्टर गेम्स में जाने का भी मौका मिल सकेगा। इस बार 14वीं राज्य स्तरीय मास्टर खेलों की मेजबानी हमीरपुर जिला करेगा। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी पुराने खिलाड़ियों, खेल संघों और व्यापार मंडल का सहयोग लिया जाएगा। प्रतियोगिता आठ और नौ नवंबर को इंडोर स्टेडियम अणु में आयोजित होगी। जिसमें 11 विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं एथलेटिक्स,बास्केटबाल, वॉलीबॉल, हॉकी,कबड्डी, योग, टेबल टेनिस, डॉट, योग, जूडो, चैस रेसलिंग खेली जाएगी। प्रतियोगिता में 30 वर्ष से ऊपर के सभी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। बैठक में जिला अध्यक्ष सुरेश हांडा और महासचिव संदीप ने आश्वासन दिया कि प्रतियोगिता का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा। इस मौके पर मास्टर गेम्स हिमाचल और सुपर मास्टर गेम्स इंडिया के सीईओ विनोद कुमार, राज्य महासचिव तेजस्वी शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।