बाड़मेर जिले में शनिवार को एक खाद-बीज व्यापारी के रहस्यमयी तरीके से लापता होने से हड़कंप मच गया। व्यापारी दिनेश जांगीड़, निवासी भीयड़, की कार कृषि मंडी के बाहर खड़ी मिली, जिसमें उसका मोबाइल फोन, अंगूठी, सोने की चेन और अन्य कीमती सामान सुरक्षित रखा हुआ था। लेकिन खुद व्यापारी का कहीं कोई सुराग नहीं मिला है। इस घटना से परिजनों में अनहोनी की आशंका गहराती जा रही है।
गाड़ी में मिला सामान, पर व्यापारी का कोई पता नहीं
जानकारी के अनुसार, दिनेश जांगीड़ रोज की तरह शनिवार सुबह घर से अपनी दुकान जाने के लिए निकले थे। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। उसी दौरान कृषि मंडी के आगे खड़ी गाड़ी में उनका मोबाइल, अंगूठी, सोने की चेन और अन्य सामान मिला, लेकिन व्यापारी खुद लापता था। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना बाड़मेर कोतवाली थाना पुलिस को दी और गुमशुदगी दर्ज कराई।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जांच में जुटी
कोतवाली थानाधिकारी बलभद्र सिंह ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर गुमशुदगी दर्ज की गई है। पुलिस ने व्यापारी के आखिरी लोकेशन और मंडी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। थानाधिकारी ने कहा कि व्यापारी के लापता होने के सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और संभावित ठिकानों पर भी टीमें भेजी गई हैं।
यह भी पढ़ें- Barmer News: मेडिकल कॉलेज में SDM पर डॉक्टर से दुर्व्यवहार का आरोप, भ्रष्टाचार जांच के लिए पहुंची थी टीम
परिजनों में गहरा सदमा, अनहोनी की आशंका
दिनेश जांगीड़ के परिवार का कहना है कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं था और वह नियमित रूप से दुकान पर जाते थे। अचानक इस तरह लापता होना पूरे परिवार के लिए गहरा सदमा है। परिजन लगातार पुलिस से व्यापारी की जल्द बरामदगी की मांग कर रहे हैं।
जांच के सभी पहलुओं पर काम कर रही पुलिस
पुलिस का कहना है कि फिलहाल अपहरण, आत्महत्या या किसी अन्य कारण से लापता होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। जांच टीमें व्यापारी की हालिया गतिविधियों, मोबाइल कॉल रिकॉर्ड्स और बैंक ट्रांजेक्शनों की भी जांच कर रही हैं, ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके।
यह भी पढ़ें- घर में जिंदा जले भाई: सुबह अचानक भीषण आग की लपटों में घिरा मकान, दो लोगों की मौके पर मौत; तीसरा गंभीर