मंदसौर की नाहरगढ़ थाना पुलिस ने बासमती चावल की फर्जी बिल्टी पर कंटेनर में तस्करी कर ले जाई जा रही 1 करोड़ 10 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब की 640 पेटी जब्त कर कंटेनर चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
नाहरगढ़ थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने बताया कि थाने पर पदस्थ सउनि रशीद पठान को मिली मुखबिरी सूचना के आधार पर बसई–डिगांव रोड, झलारा फंटा पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान कंटेनर क्रमांक आरजे 09 जी.ए. 9603 को टीम द्वारा रोका गया, जिस पर कंटेनर चालक भागने लगा, जिसे पीछा करके पकड़ लिया गया।
ये भी पढ़ें: Khandwa News: खंडवा हादसे का फरार ट्रैक्टर चालक हिरासत में, दुर्गा प्रतिमा विर्सजन के दौरान हुई थी 11 की मौत
पूछताछ में ड्राइवर का नाम भूपतलाल पिता हेमाराम मेघवाल (30) निवासी भाटाला थाना सिणधरी जिला बालोतरा, राजस्थान सामने आया है। टीम ने जब चालक से कंटेनर खुलवाकर तलाशी ली तो उसमें 640 अंग्रेजी शराब की पेटियां पाई गईं। कंटेनर चालक के पास शराब परिवहन के कोई वेध दस्तावेज नहीं पाए गए, जिसके बाद चालक भूपतलाल के खिलाफ आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे हरियाणा के रोहतक से बासमती चावल की बिल्टी के साथ कंटेनर लोड करके दिया गया था, जो 8 लेन पर दूसरे चालक के सुपुर्द किया जाना था।
थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने बताया कि चालक के पास मिली बिल्टी में उत्तरप्रदेश के बिजनौर से बलराम ट्रेडर्स से बासमती चावल के 1300 बैग गुजरात के गांधीधाम में पीजेएन इंटरप्राइजेस के लिए लोड किए जाना उल्लेखित है लेकिन कंटेनर में अवैध अंग्रेजी शराब की 460 पेटी भरी होना पाई गई है। पुलिस जांच कर रही है कि शराब कहां से लोड की गई थी और कहां भेजी जानी थी।