मुरैना जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल से शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। यहां इलाज के लिए भर्ती मरीजों के साथ आए लोग उनके बेड पर ही बैठकर खुलेआम शराब पीते नज़र आए।
ये भी पढ़ें- बारिश बनी आफत, स्कूल की दीवार गिरी, अवकाश होने के कारण टला बड़ा हादसा
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। बताया गया कि मरीज के साथ आए कुछ लोग टेंडर वार्ड में शराब पी रहे थे। जब अस्पताल स्टाफ ने आपत्ति जताई तो उन्होंने बहसबाज़ी शुरू कर दी। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शराबी युवक को पकड़ लिया। पुलिस ने उसके पास से शराब की बोतल, गिलास और अन्य सामान जब्त कर लिया है।
ये भी पढ़ें- मुठभेड़ के बाद तीन कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, दो को लगी गोली; एक बाइक से गिरा, हथियार तस्करी भी करते थे
स्थानीय लोगों और मरीजों ने जताई नाराज़गी कि अस्पताल में ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे मरीजों की सुरक्षा और माहौल पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था की कमी की वजह से ऐसे असामाजिक तत्व बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। वहीं जिला अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
Next Article
Followed