{"_id":"68906112929c40c8910daaf7","slug":"video-de-addiction-and-rehabilitation-center-will-be-opened-in-base-hospital-almora-2025-08-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Almora: बेस अस्पताल में खुलेगा नशा मुक्ति एवं पुर्नवास केंद्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora: बेस अस्पताल में खुलेगा नशा मुक्ति एवं पुर्नवास केंद्र
नशा मुक्त अभियान के तहत लोगों को नशे से दूर रखने के लिए डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान बेस अस्पताल में नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के खोलने और उसके संचालन को लेकर चर्चा की गई। इस केंद्र के खुलने से बागेश्वर से लेकर पिथौरागढ़ के लोगों को भी लाभ मिलेगा। शनिवार को हुई बैठक में डीएम आलोक कुमार पांडे ने अधिकारियों से कहा कि नशा मुक्ति केंद्र के संबंध में जिस विभाग के जो कार्य होंगे वह जल्द से जल्द पूरा कर लें। उन्होंने कहा कि इस संस्था से एमओयू के कार्यों की औपचारिकताएं पूरी कर लें। ताकि इसका आगामी चार अगस्त से संचालन किया जा सके। डीएम ने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र राजकीय नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के नाम से संचालित होगा। इस केंद्र के खुलने से बागेश्वर से लेकर पिथौरागढ़ के लोगों को भी लाभ मिलेगा। बैठक में सीडीओ रामजी शरण शर्मा, प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज सीपी भैंसोड़ा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नवीन चंद्र तिवारी, जिला सामाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।