मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का गुरुवार को चौथा दिन था। बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर देर रात तक चर्चा चली। गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष के आरोपों पर जवाब दिया। इसके बाद वोटिंग में कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। सीएम ने अपने जवाब में कांग्रेस पर एक के बाद एक कई आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार हमने नहीं उनके अहंकार ने गिनाई। हमें जनता ने जनादेश दिया। सीएम ने नेता प्रतिपक्ष के रेस्ट हाउस में रूकने के कमरे का मुद्दा उठाने की बात पर कहा कि मैं जब पूर्व मुख्यमंत्री था, तब मंदसौर गया था। मुझे भी दूसरा कमरा दिया गया, लेकिन मैंने कुछ नहीं कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने इतना लचर अविश्वास प्रस्ताव कभी नहीं देखा। सीएम ने कहा कि कमलनाथ आज सदन में नहीं है। कल भी नहीं थे।
Read More: MP News: विधानसभा में विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिरा, शिवराज बोले - कांग्रेस की सरकार अहंकार ने गिराई
मध्यप्रदेश सरकार कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट हो गई है। गुरुवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नए वैरिएंट को लेकर भारत सरकार का पत्र मध्यप्रदेश सरकार को मिला है। प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के सीएमएचओ को निर्देशित किया है कि जो भी पॉजिटिव निकलते हैं, उन सभी की जीनोम सीक्वेंसिंग करा ली जाएं। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट को हम सैंपल भेजेंगे। ताकि कोरोना के वैरिएंट का पता चल सकें। बता दें केंद्र सरकार ने चीन में बढ़ते कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर राज्यों को अलर्ट किया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जनता को भीड़भाड़ वाली जगहों पर मॉस्क पहन कर जाने की सलाह दी गई हैं।
Read More: MP Corona Update: एमपी में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट, पॉजिटिव मरीज के सैंपल की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग
दमोह में नियमितीकरण की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का विरोध प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा है। गुरूवार को कर्मचारियों ने भैंस को सरकार मानकर उसके आगे बीन बजाई और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि लगातार मांग करने के बाद भी सरकार उनकी नहीं सुन रही है। इसलिए उन्हें ऐसा लगता है कि वो भैंस के आगे बीन बजा रहे हैं। अप्रत्यक्ष रूप से ही सही इन संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकार को भैंस मानकर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती वह अपना धरना जारी रखेंगे। वहीं, संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर जाने के कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।
Read More: स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल: दमोह में भैंस के आगे बीन बजाई, राजगढ़ में गधे को ज्ञापन, सीहोर में खून से लिखे खत
सतना जिले में प्रशाासनिक अधिकारी के रवैये के खिलाफ युवा कांग्रेस ने अनोखे तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया। ज्ञापन लेने के लिए मैहर प्रशासनिक अधिकारी के नहीं आने पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक गधे के पुतले को अपना ज्ञापन सौंप दिया। बताया जा रहा है कि जिले के मैहर विधानसभा क्षेत्र के बदेरा सर्किल में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ग्रामीणों की सात सूत्री मांगों को लेकर मैहर एसडीएम को ज्ञापन सौंपने गए थे, एसडीएम की तबियत खराब होने के कारण तहसीलदार को ज्ञापन लेना था, लेकिन तहसीलदार भी तय समय पर ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे, जिसके बाद नाराज युवा कांग्रेस के गधे का पुतला बनाया और उसे ज्ञापन सौंपकर विरोध प्रदर्शन किया।
Read More: MP News: युवा कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन, प्रशासनिक अधिकारियों के रवैए से तंग आकर गधे को सौंपा ज्ञापन
छतरपुर में खेत में काम कर रहे एक किसान पर चार भालुओं ने हमला कर दिया। हमले में घायल किसान को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार मामला जिले के बिजावर थाना क्षेत्र के कोटा गांव का है, किसान राजेश गौतम ग्राम पतरा में गायों का दूध दोह रहे थे। इसी दौरान जंगल की ओर से चार भालू आये और काम कर रहे किसान पर एक साथ हमला कर दिया। हमले से घबराया किसान चीखने-चिल्लाने लगा तो आस-पास के लोग वहां पहुंचे और लाठी डंडों से आवाज करते हुए भालुओं को भगाया। हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हुआ है। फिलहाल जिला अस्पताल में उसका इलाज जारी है।
Read More: MP News: खेत में काम कर रहे किसान पर भालुओं ने किया हमला, ग्रामीणों ने लाठी डंडों से मारकर भगाया
पेंच नेशनल पार्क में बुधवार को सैलानियों को एक रोमांचक नजारा देखने को मिला। यहां बाघिन रूनी-झूनी अपने चार शावकों के साथ जंगल में सड़क पार करते नजर आई। इस खूबसूरत नजारे को सैलानियों ने अपने कैमरे में कैद किया, जिसका खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बाघिन के पीछे उसके शावक जाते हुए नजर आ रहे हैं। ठंड के दिनों में सैलानियों को टाइगर रिजर्व में इस तरह के अद्भुत नजारे अक्सर देखने को मिल रहे हैं।
Read More: Pench National Park: मोगली लैंड में बाघिन की शावकों संग मस्ती, रोमांचक नजारा देख झूमे पर्यटक, देखें वीडियो