पन्ना नगर के गांधी चौक से जगदीश स्वामी मंदिर तक पुराने मार्ग को खुलवाने की कवायद शुरू हो गई है। रविवार को कलेक्टर, एसपी, एसडीएम, नगर पालिका राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से राज परिवार के निर्माण को तोड़ने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- हनुमान जयंती पर माहौल बिगाड़ने की साजिश, शोभायात्रा मार्ग पर बीच सड़क मिले मांस के टुकड़े
बताया गया है कि गांधी चौक से सीधे जगदीश स्वामी मंदिर के लिए रास्ता था, वही रास्ता गणेश मार्केट, बलदेव मंदिर, बड़ा बाजार की ओर जाता था लेकिन काफी समय पूर्व यह रास्ता बंद करवा कर दुकानों और भवन का निर्माण करवा दिया गया। इससे यह रास्ता बंद हो गया और जगदीश स्वामी मंदिर के लिए श्रद्धालुओं को काफी घूम कर जाना पड़ता था। कुछ समय पूर्व वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश दीक्षित द्वारा यह मामला प्रशासन के संज्ञान में लाया गया और सीमांकन करवा कर रास्ता खुलवाने की मांग उठाई गई। प्रशासन द्वारा मामले की जांच की गई, जिस पर यह पुराना रास्ता नक्शे में नजर आया। इसके बाद कलेक्टर सुरेश कुमार के आदेश एवं एसडीएम संजय कुमार नागवंशी, तहसीलदार अखिलेश प्रजापति, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशि कपूर गढ़पाले के मार्गदर्शन में नगर पालिका अतिक्रमण दस्ता प्रभारी मनीष महदेले, थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित मिश्रा सहित भारी पुलिस बल, राजस्व अमला और नगर पालिका आमले की संयुक्त मौजूदगी में जेसीबी मशीन से निर्माण तोड़कर रास्ता खुलवाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें-पापा को मारना होगा, नहीं तो वे हमें मार डालेंगे, बेटी ने प्रेमी से कहा, फिर खेला खूनी खेल; ऐसे काटी गर्दन
अतिक्रमण की कार्रवाई देख आसपास के लोगों ने खुद ही अपनी दुकानों को तोड़ने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया है। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग वहां लोग एकत्रित हो गए। प्रशासन का कहना है कि रास्ते के लिए बाधक अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं।

मंदिर के रास्ता के लिए राज परिवार के निर्माण पर चला बुलडोजर।
मंदिर के रास्ता के लिए राज परिवार के निर्माण पर चला बुलडोजर।